Latest News

हरिद्वार के पथरी क्षेत्र में हाथियों द्वारा किसानों की फसलों को किया बर्बाद, प्रशासन से की मुआवजे की मांग।


हरिद्वार के ग्रामीण क्षेत्रों में जंगली जानवरों द्वारा फसलों को नुकसान कराने का क्रम जारी है। हरिद्वार के पथरी क्षेत्र के गांव में लगातार आ रहे हाथियों के झुण्ड ने किसानों की गन्ने की फसलों को बर्बाद कर दिया है। किसानों ने वन विभाग से फसलों के मुआवजे की मांग की है।

रिपोर्ट  - à¤µà¤¿à¤•à¤¾à¤¸ शर्मा

हरिद्वार 8 फरवरी (विकास शर्मा) हरिद्वार के ग्रामीण क्षेत्रों में जंगली जानवरों द्वारा फसलों को नुकसान कराने का क्रम जारी है। हरिद्वार के पथरी क्षेत्र के गांव में लगातार आ रहे हाथियों के झुण्ड ने किसानों की गन्ने की फसलों को बर्बाद कर दिया है। किसानों ने वन विभाग से फसलों के मुआवजे की मांग की है। क्षेत्र के खेती और ग्रामीणों के अनुसार दो माह से हाथियों का झुण्ड बिशनपुर, कुण्डी, कटारपुर, बहादरपुर जट, रानीमाजरा व चाँदपुर के नजदीक खेतों में आ रहा है। कुछ किसानों ने गन्ने की फसलों को काट कर ठिकाने लगा दिया है। किसान बबलू, सुनील चौहान, रमेश कुमार, दीपक चौहान, पंकज चौहान, बलबीर सिंह ने बताया कि हाथियों का झुण्ड खेतों में पिछले दो दिनों से लगातार आ रहा है और किसानों की फसल को बरबाद कर रहा है। उनका कहना है कि सोमवार रात भी हाथियों ने किसानों की करीब पांच बीघा गन्ने व गेहूं की फसल को बरबाद कर दिया है । किसानों में वन प्रभाग के खिलाफ भारी रोष पनप रहा है। किसानों का कहना है की अगर जल्द वनप्रभाग रात में गंगा किनारे गश्त नहीं करता है तो किसान आंदोलन करने को मजबूर होंगे। किसान धीरज कुमार, नूतन कुमार, संदीप चौहान, हुकम सिंह, निसु, राम कुमार, बबलू, राजेन्द्र चौहान, प्रेम जित सिंह, राकेश चौहान, टीटू चौहान, दिनेश चौहान, चरण सिंह, पंकज चौहान ने बर्बाद फसल के मुआवजे की गुहार लगाई है।

Related Post