Latest News

पिथौरागढ़ में स्वीप कार्यक्रम के तहत विशेष जागरूकता अभियान चलाकर अधिक से अधिक मतदान करने की अपील की


जिले के ऐसे मतदेय स्थल जहां पिछले चुनावों में महिलाओं का मत प्रतिशत कम रहा उन सभी बूथों पर मंगलवार को स्वीप कार्यक्रम के तहत विशेष जागरूकता अभियान चलाकर अधिक से अधिक मतदान करने की अपील की गई।

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

पिथौरागढ़ 08 फरवरी 2022, जिले के ऐसे मतदेय स्थल जहां पिछले चुनावों में महिलाओं का मत प्रतिशत कम रहा उन सभी बूथों पर मंगलवार को स्वीप कार्यक्रम के तहत विशेष जागरूकता अभियान चलाकर अधिक से अधिक मतदान करने की अपील की गई। स्वीप समन्वयक दीपक कुमार ने बताया कि जिला निर्वाचन अधिकारी डा.आशीष चौहान के निर्देशानुसार स्वीप कार्यक्रम के तहत कम महिला मतदान वाले जिले के सभी 60 बूथों पर महिला मतदाताओं को मतदान के महत्व को समझाया गया। इस दौरान मतदाताओं को निर्वाचन से संबधित जानकारी के लिए टोल फ्री नंबर 1950 के बारे में बताया गया और मतदान के लिए हस्ताक्षर अभियान चलाने के साथ ही आगामी 14 फरवरी को मतदान करने की शपथ भी ली गई। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि इस बार होने वाले विधानसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत बढ़ सके, इसके लिए वर्ष 2017 में हुए विधानसभा चुनाव और वर्ष 2019 लोकसभा चुनाव में कम महिला मतदान प्रतिशत वाले मतदान केंद्रों पर विशेष रुप से मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है, इसके लिए जिले में 60 मतदेय स्थल चिन्हित है, जहां पर कम मतदान हुआ था। इन मतदान केंद्रो पर बीएलओ, आंगनबाड़ी सहायिका, आशा, सुपरवाइजर, शिक्षक और शिक्षामित्र के अलावा स्वीप के तहत अधिक से अधिक मतदाताओं को मतदान करने के लिए जाएगरूक किया जा रहा है।

Related Post