Latest News

पौड़ी सूचना विभाग द्वारा पंजीकृत दलों के माध्यम से जागरूकता अभियान


जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी गढ़वाल डॉ० विजय कुमार जोगदण्डे के निर्देशन पर सूचना एवं लोक संपर्क विभाग पौड़ी द्वारा आगामी विधान सभा सामान्य निर्वाचन-2022 के सफल सम्पादनार्थ एवं मतदाता जागरूकता हेतु जनपद में मतदान प्रतिशत को शत-प्रतिशत करने, लोगों की मतदान में भागीदारी बढ़ाने व मतदाताओं को जागरूक करने के उदेश्य से सूचना विभाग में पंजीकृत दलों के माध्यम से जागरूकता अभियान चलाये जा रहे हैं।

रिपोर्ट  - à¤…ंजना भट्ट घिल्डियाल

पौड़ी/दिनांक 10 फरवरी, 2022 जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी गढ़वाल डॉ० विजय कुमार जोगदण्डे के निर्देशन पर सूचना एवं लोक संपर्क विभाग पौड़ी द्वारा आगामी विधान सभा सामान्य निर्वाचन-2022 के सफल सम्पादनार्थ एवं मतदाता जागरूकता हेतु जनपद में मतदान प्रतिशत को शत-प्रतिशत करने, लोगों की मतदान में भागीदारी बढ़ाने व मतदाताओं को जागरूक करने के उदेश्य से सूचना विभाग में पंजीकृत दलों के माध्यम से जागरूकता अभियान चलाये जा रहे हैं। जिलाधिकारी ने विधान सभा सामान्य निर्वाचन को स्वच्छ, शांतिपूर्ण, भयमुक्त व प्रलोभन मुक्त बनाने के लिए सूचना विभाग के माध्यम सभी विकासखण्डोें के प्रमुख स्थानों पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों व नुक्कड़ नाटकों के द्वारा मतदाताओं को जागरूक करने की पहल की है। जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ० जोगदण्डे के निर्देशन पर सूचना एवं लोक संपर्क विभाग पौड़ी के तत्वाधान में पंजीकृत दल ’परम’ पर्वतीय रंगमंच एवं सांस्कृतिक समिति के कलाकारों ने आज पाटीसैंण बाजार में नुक्कड़ नाटक ’वोट करो मतदान करो’ के माध्यम से हास्य व्यंग के साथ आगामी 14 फरवरी को शत-प्रतिशत मतदान करने की अपील की। कलाकारों ने युवा मतदाताओं को जागरुक करते हुए बताया की व्हाट्सएप, फेसबुक पर वह अपने मित्रों को मतदान करने के लिए प्रेरित कर जागरूक मतदाता की भूमिका निभा सकते हैं। कलाकारों ने नाटक में बताया के मतदान का बहिष्कार करने से कुछ नहीं होगा, बल्कि मतदान करके ही उनका विकास संभव है। साथ ही 5 वर्ष बाद मताधिकार के इस अवसर को व्यर्थ न जाने दें और लोकतंत्र में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करे। जागरूकता कार्यक्रम में कोविड-19 की गाइडलाइन का पालन करते हुए कोरोना से बचाव की भी जानकारी दी गयी। परम के दलनेता योगम्बर पोली ने बताया कि मतदाताओं को जागरूक करने के उद्देश्य से परम द्वारा एकेश्वर विकासखण्ड के पाटीसैंण और नौगांवखाल में नुक्कड़ नाटक कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। मतदाता जागरूकता कार्यक्रम में ग्राम पंचायत विकास अधिकारी जयप्रकाश और चन्द्रप्रभा सैनी ने सहयोग दिया।

Related Post