Latest News

पिथौरागढ़ जिला निर्वाचन अधिकारी ने वर्चुअल माध्यम से सभी रिटर्निंग आफिसर की बैठक ली।


जिला निर्वाचन अधिकारी डा.आशीष चौहान ने वर्चुअल माध्यम से सभी रिटर्निंग आफिसर की बैठक ली। उन्होंने मतदान दिवस पर आयोग द्वारा निर्धारित दायित्वों को ससमय पूरा करने के निर्देश दिए।

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

पिथौरागढ़ 10 फरवरी 2022, जिला निर्वाचन अधिकारी डा.आशीष चौहान ने वर्चुअल माध्यम से सभी रिटर्निंग आफिसर की बैठक ली। उन्होंने मतदान दिवस पर आयोग द्वारा निर्धारित दायित्वों को ससमय पूरा करने के निर्देश दिए। जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि मतदान के दिन सभी रिटर्निंग आफिसर पीडीएसएमएस पर निर्धारित समय से डेटा अपलोड करना सुनिश्चित करें। पोलिंग बूथों की परिस्थितियों का अच्छी तरह विश्लेषण करने के बाद सेक्टर एवं जोनल मजिस्ट्रेट को रिजर्व ईवीएम का वितरण करें। ताकि मतदान के दिन ईवीएम खराब होने पर समय से मशीन बूथ तक पहुंचायी जा सके। पोल-डे के 72 घंटे पहले आयोग को दी जाने वाली सूचना समय से प्रेषित करें। इस दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी ने सभी रिटर्निंग आफिसरों को चुनाव के दौरान सभी जरूरी व्यवस्थाएं भी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। वीसी में उप जिला निर्वाचन अधिकारी फिंचा राम चौहान भी मौजूद थे।

Related Post