Latest News

हरिद्वार के उत्तरी क्षेत्र मे पुलिस ने एक आश्रम से बरामद की शराब की पेटियां, कांग्रेसी कार्यकर्ताओं द्वारा हंगामा।


हरिद्वार में धीरे-धीरे चुनावी रंग के चलते मतदाताओं को प्रभावित करने के लिए आवेश शराब पकड़े जाने का सिलसिला जारी है। इसी कड़ी में हरिद्वार में के उत्तरी क्षेत्र के गोकर्ण धाम में पुलिस व आबकारी टीम द्वारा छापा मारकर अंग्रेजी शराब की 26 पेटियां बरामद की हैं।

रिपोर्ट  - à¤µà¤¿à¤•à¤¾à¤¸ शर्मा

हरिद्वार 11 फरवरी (विकास शर्मा) हरिद्वार में धीरे-धीरे चुनावी रंग के चलते मतदाताओं को प्रभावित करने के लिए आवेश शराब पकड़े जाने का सिलसिला जारी है। इसी कड़ी में हरिद्वार में के उत्तरी क्षेत्र के गोकर्ण धाम में पुलिस व आबकारी टीम द्वारा छापा मारकर अंग्रेजी शराब की 26 पेटियां बरामद की हैं। इस संबंध में पुलिस द्वारा आश्रम प्रबंधक को भी गिरफ्तार किया गया है । पकड़ी गई शराब भाजपा कार्यकर्ताओं की बताई जा रही है। मिली जानकारी के अनुसार बुधवार रात्रि हरिद्वार के उत्तरी क्षेत्र में पुलिस को सूचना मिली कि एक आश्रम में भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा आज शराब की पेटियां रखवा की गई हैं। पुलिस व आबकारी टीम द्वारा संयुक्त रुप से छापा मार कार्रवाई की गई। गोकर्ण आश्रम से मौके पर शराब की 26 पेटियां बरामद की गई। सूचना मिलते ही सैकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ताओं का जमावड़ा आश्रम पर लग गया। जानकारी मिलने पर हरिद्वार से कांग्रेस प्रत्याशी सतपाल ब्रह्मचारी भी मौके पर पहुंच गए। जहां कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भाजपा व मदन कौशिक के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। पुलिस और आबकारी टीम ने कार्रवाई करते हुए आश्रम के प्रबंधक यशपाल को हिरासत में ले लिया। पूछताछ के दौरान प्रबंधक द्वारा भाजपा प्रत्याशियों के करीबियों के नामों का खुलासा करने की बात की गई। विधानसभा चुनाव के दौरान चुनाव में वोटरों को लुभाने के लिए अंग्रेजी व देशी शराब कि शहर में निरंतर बरामदगी आचार संहिता का उल्लंघन होने की दशा में प्रशासन की सक्रियता वह सुरक्षा व्यवस्था पर भी प्रश्न चिन्ह लगा रही है।

Related Post