Latest News

पौड़ी में सामान्य प्रेक्षक डॉ0 पार्थ सारथी मिश्रा ने सभी अधिकारियों को चुनाव सम्बन्धी गाइडलाइन का पालन करने के निर्देश दिये


जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ0 विजय कुमार जोगदण्डे, सामानय प्रेक्षक के0ए0 दयानन्द व पुलिस प्रेक्षक अविनाश कुमार सहित सम्बधित अधिकारियों के साथ आयोजित बैठक में निर्देश दिये कि चुनाव को शान्तिपूर्ण, व्यवस्थित और निर्बाध तरीके से सम्पादित करने के लिए सभी अधिकारी गम्भीरता से अपने दायित्वों का निवर्हन करें ।

रिपोर्ट  - à¤…ंजना भट्ट घिल्डियाल

पौड़ी/दिनांक 11 फरवरी, 2022,मान्य विधान सभा निर्वाचन-2022 के सफल सम्पादन हेतु जिला कलैक्ट्रेट सभागार में आज सामान्य प्रेक्षक डॉ0 पार्थ सारथी मिश्रा ने सभी अधिकारियों को चुनाव सम्बन्धी गाइडलाइन का पालन करने के निर्देश दिये। उन्होंने आयोजित बैठक में जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ0 विजय कुमार जोगदण्डे, सामानय प्रेक्षक के0ए0 दयानन्द व पुलिस प्रेक्षक अविनाश कुमार सहित सम्बधित अधिकारियों के साथ आयोजित बैठक में निर्देश दिये कि चुनाव को शान्तिपूर्ण, व्यवस्थित और निर्बाध तरीके से सम्पादित करने के लिए सभी अधिकारी गम्भीरता से अपने दायित्वों का निवर्हन करें । उन्होंने निर्देशित किया कि पुलिस अर्न्तजनपदीय सीमा, नाका और चैक पोस्टों पर निगरानी बढ़ायें। सामान्य प्रेक्षक ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक यशवन्त सिंह चौहान को निर्देशित किया कि विभिन्न जनपदों से लगने वाली सीमा, नाका व चैक पोस्ट पर निगरानी बढाने के साथ होटल सार्वजनिक, संदिग्ध स्थानों पर निगरानी बढ़ाये। जिससे विधानसभा चुनाव में किसी भी तरह का व्यवधान उत्पन्न न हो। साथ ही सुनिश्चित कर लिया जाए कि चुनाव को किसी भी तरह से प्रभावित करने वाली अनैतिक व अवैध सामाग्री लोगों तक न पहुंचें। उन्होंने निर्देशित किया कि गुण्डा एक्ट के तहत जिन लोगों पर वैधानिक कार्यवाही अभी तक शेष है शीघ्रता से पूर्ण करें। इस अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक यशवंत सिंह चौहान, मुख्य विकास अधिकारी प्रंशात कुमार आर्य, उप निर्वाचन अधिकारी इला गिरि, सहायक निर्वाचन अधिकारी विजय तिवारी, उप जिलाधिकारी आकाश जोशी, संदीप कुमार सहित सम्बधित अधिकारी उपस्थित रहें।

Related Post