Latest News

पौड़ी के अंतर्गत पोलिंग बूथों का स्थलीय निरीक्षण किया।


विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 को सफल संपादन हेतु आज सामान्य प्रेक्षक डॉ0 पार्थ सारथी मिश्रा (पौड़ी व श्रीनगर) ने विधानसभा पौड़ी के अंतर्गत पोलिंग बूथों का स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने सम्बंधित अधिकारियों को निर्देशित किया|

रिपोर्ट  - à¤…ंजना भट्ट घिल्डियाल

पौड़ी/दिनांक 12 फरवरी, 2022 विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 को सफल संपादन हेतु आज सामान्य प्रेक्षक डॉ0 पार्थ सारथी मिश्रा (पौड़ी व श्रीनगर) ने विधानसभा पौड़ी के अंतर्गत पोलिंग बूथों का स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने सम्बंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि पोलिंग बूथों में समस्त व्यवस्थाओं को पूर्ण करना सुनिश्चित करें। इस दौरान उन्होंने कहा कि पोलिंग हेतु आने व जाने के लिए अलग-अलग रास्ते रखें। उन्होंने सम्बंधित बीएलओ से बुजुर्ग तथा दिव्यांग मतदाताओं की जानकारी लेते हुए निर्देशित किया कि बूथों बैठने की समुचित व्यवस्था करें। कहा कि छांव के लिए शैड बनाये, जिससे लोगों को परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ेगा। प्रेक्षक श्री मिश्रा ने राजकीय इंटर कॉलेज देवप्रयाग, राजकीय प्राथमिक विद्यालय सिराला,रा0इ0का0 सबदरखाल 01 व 02, रा0पू0मा0वि0 घुडदौड़ी व रा0 प्रा0 वि0 खोलाचौरी सहित विभिन्न मतदान केंद्रों का निरीक्षण कर यथा स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने सभी मतदान केंद्रों पर पेयजल, शौचालय, विद्युत तथा बजुर्ग व दिव्यांग मतदाताओं के लिए बैठने सहित अन्य व्यवस्थाओं का जायजा भी लिया। उन्होंने संबंधित अधिकारी को निर्देशित किया कि समस्त बूथों में व्यवस्थाएं पूर्ण करना सुनिश्चित करें। जिससे मतदान स्थल में आने वाले मतदाताओं को परेशानियों का सामना ना करना पड़े।

Related Post