Latest News

पौड़ी कंडोलिया मैदान से पोलिंग पार्टी रवाना


विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 के तहत प्रेक्षक केए दयानंद, जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. विजय कुमार जोगदण्डे, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक यशवंत सिंह चौहान ने संयुक्त रुप से आज पोलिंग पार्टी रवाना स्थल कंडोलिया मैदान में माइक्रो ऑबर्वर कक्ष, परिवहन कक्ष, एसएमएस पंजीकरण, सहित विधानसभाओं के ईवीएम कक्षों का निरीक्षण किया।

रिपोर्ट  - à¤…ंजना भट्ट घिल्डियाल

पौड़ी/दिनांक 12 फरवरी, 2022, विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 के तहत प्रेक्षक केए दयानंद, जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. विजय कुमार जोगदण्डे, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक यशवंत सिंह चौहान ने संयुक्त रुप से आज पोलिंग पार्टी रवाना स्थल कंडोलिया मैदान में माइक्रो ऑबर्वर कक्ष, परिवहन कक्ष, एसएमएस पंजीकरण, सहित विधानसभाओं के ईवीएम कक्षों का निरीक्षण किया। इस अवसर पर जिला निर्वाचन अधिकारी ने समस्त आरओ को निर्देशित किया कि पोलिंग पार्टियों को वितरित की जा रही ईवीएम मशीनों का विशेष ध्यान रखें। उन्होंने बूथों में तैनात किए गए कार्मिकों को निर्देशित किया कि पोलिंग बूथ पर जाते तथा वापस आते समय ईवीएम मशीन को सुरक्षित रखें। उन्होंने कहा कि नियमित रूप से मास्क, सेनेटाइजर तथा कोविड-19 का अनुपालन करना सुनिश्चित करें। आज कंडोलिया मैदान पौड़ी से विधानसभा चौबट्टाखाल, श्रीनगर व पौड़ी के लिए 87 तथा राजकीय महाविद्यालय कोटद्वार से विधानसभा लैंसडाउन, कोटद्वार व यमकेश्वर के लिए 186 पोलिंग पार्टियां रवाना हुए। इस अवसर पर समस्त पोलिंग पार्टियों को पूरी सामाग्री के साथ रवाना किया गया। जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ0 जोगदंडे ने कहा कि पोलिंग पार्टी का कोई भी सदस्य ईवीएम मशीन को छोड़कर नहीं जा सकता। ऐसे करने पर उसके खिलाफ कार्यवाही की जाएगी। साथ ही उन्होंने निर्देशित किया कि पोलिंग पार्टी रवाना तथा वापस आते समय रास्तों में नहीं रुकेंगे। इस दौरान उन्होंने कहा कि पोलिंग पार्टियों के लिए भोजन की पूर्ण व्यवस्था बूथ परिसर में ही भोजन माताओं द्वारा किया जाएगा। कहा की इसके अलावा कहीं भी रास्ते में भोजन ना करें। साथ ही उन्होंने कहा कि किसी पोलिंग पार्टी के सदस्य की अचानक तबीयत खराब हो जाती है तो वह तत्काल कंट्रोल रूम में संपर्क करें, जिससे वहां स्थानीय मेडिकल टीम पहुंच सकेगी। इसके अलावा उन्होंने कहा कि पोलिंग पार्टी की अचानक गाड़ी खराब हो जाती है तो उसके लिए भी कंट्रोल रूम में संपर्क करें। जिससे वहां दूसरा वाहन समय पर भेजा जा सकेगा। साथ ही उन्होंने कहा कि मतदान केंद्र के पास किसी भी व्यक्ति द्वारा मोबाइल फोन नहीं लाया जाएगा। उन्होंने समस्त कार्मिकों को भी निर्देशित किया कि अपना-अपना मोबाइल फोन किसी सुरक्षित स्थान पर जमा करना सुनिश्चित करें। साथ ही उन्होंने कहा कि जनपद के 50 प्रतिशत बूथों में वेबकास्टिंग की व्यवस्था की गई है। साथ ही उन्होंने समस्त कार्मिकों को निर्देशित किया कि 14 फरवरी को पूर्वाहन 8ः00 बजे से सांय 6ः00 बजे तक मतदान करवाना सुनिश्चित करें।

Related Post