Latest News

चमोली खेल मैदान से जनपद के दूरस्थ मतदेय स्थलों के लिए 34 पोलिंग पार्टियां रवाना


विधानसभा सामान्य निवार्चन 2022 को सफल सम्पादन कराने हेतु शनिवार को पुलिस व खेल मैदान से जनपद के दूरस्थ मतदेय स्थलों के लिए 34 पोलिंग पार्टियां रवाना हुई।

रिपोर्ट  - à¤…ंजना भट्ट घिल्डियाल

चमोली 12 फरवरी 2022, विधानसभा सामान्य निवार्चन 2022 को सफल सम्पादन कराने हेतु शनिवार को पुलिस व खेल मैदान से जनपद के दूरस्थ मतदेय स्थलों के लिए 34 पोलिंग पार्टियां रवाना हुई। जिला निर्वाचन अधिकारी हिमांशु खुराना ने कहा कि जनपद के दूरस्थ मतदेय स्थलों के लिए विधानसभा बद्रीनाथ की 9 एवं थराली की 11 व कर्णप्रयाग की 14 कुल 34 पोलिंग पार्टियों को रवाना किया गया है ताकि वह दूरस्थ के मतदेय स्थलों तक समय से पहुंच सके। दूरस्थ मतदेय स्थल मोल्टा, जखोला, किमाणा, डुमक, कलगोठ, ईराणी, झींझी, गौणाचक धारकुमार, पाणा, प्राणमती, कनेाल, कफोली मल्ली, बमियाला, पैनगढ, बलाण, पिनाउ, हरमल, चोटिंग, तोरती, बमोटिया, धनपुर, सकण्ड, एण्ड, घतूडा, बारौं, चोरड़ा, मेहरगांव, कण्डारीखोड़, झूमाखेत, कुशरानी मल्ली, देवपुरी, नैल, स्यूणी तल्ली, स्यूणी मल्ली गांव हेतु सुरक्षा कर्मियों के साथ मतदान पार्टियों को रवाना किया गया है। दूरस्थ मतदान पार्टियों के साथ उनके सेक्टर मजिस्ट्रेट व एक-एक माइक्रो ऑब्जर्वर वीडियो ग्राफर भी रवाना हुए। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि जहां संचार व्यवस्था नहीं हैं वहां पर सूचनाओं के प्रेषण हेतु दूरस्थ मतदान पार्टियों को सेटेलाईट फोन व वायरलेस सेट उपलब्ध कराया गया है,साथ ही मतदान पार्टियों व सेक्टर जोनल मजिस्ट्रेटों की जीपीएस ट्रेकिंग भी की जा रही हैं। इसलिए जोनल सेक्टर सहित मतदान पार्टियां अपने रूट से इतर कतई नहीं जाएंगे व ना ही किसी का अतिथ्य स्वीकार करेंगे। उन्होंने सभी सेक्टर मजिस्ट्रेटों को निर्देश दिए कि वे अपने मतदान पार्टियों के अवस्थान करने तथा मतदेय स्थल पर पहुंचने की सूचना अनिवार्य रूप से देंगे। जिला निर्वाचन अधिकारी ने निर्देशित किया कि मतदान प्रारम्भ होने से पूर्व ईवीएम मशीनें तैयार कर अनिवार्य रूप से मॉक-पोल कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि मतदाताओं की पहचान भली-भांति करें तथा मतदाता वोटर स्लिप के साथ निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित फोटो पहचान पत्र अथवा निर्धारित दस्तावेजों से एक लाना अनिवार्य होगा। उन्होंने कहा कि पीठासीन अधिकारी व सेक्टर मजिस्ट्रेट मतदान प्रारम्भ होने की प्रथम सूचना के साथ ही प्रत्येक दो घंटे की मतदान की सूचना अनिवार्य रूप से कंट्रोल रूम को देना सुनिश्चित करेंगे। पोलिंग पार्टियों को कोविड के प्रभावी रोकथाम व सतर्कता हेतु कोविड किट यथा मास्क, पीपीई किट,ग्लब्स,सेनेटाइजर इत्यादि भी दिए गए है। इसके अतिरिक्त सभी मतदान पार्टियों को सिलपिंग बैग,स्नोबूट आदि दिए गए। ताकि पोलिंग बूथ में उन्हें किसी प्रकार की समस्या का सामना न करने पड़े।

Related Post