Latest News

रुद्रप्रयाग जिला निर्वाचन अधिकारी ने विभिन्न पोलिंग बूथों का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।


जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी मनुज गोयल ने राजकीय प्राथमिक विद्यालय खुरड़ पहुंचकर अपने मताधिकार का प्रयोग किया। इसके पश्चात् जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी मनुज गोयल एवं पुलिस अधीक्षक आयुष अग्रवाल ने विधान सभा सामान्य निर्वाचन-2022 को निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपादित कराने के लिए जनपद के विभिन्न पोलिंग बूथों का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

रिपोर्ट  - à¤…ंजना भट्ट घिल्डियाल

रुद्रप्रयाग 14 फरवरी, 2022, जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी मनुज गोयल ने राजकीय प्राथमिक विद्यालय खुरड़ पहुंचकर अपने मताधिकार का प्रयोग किया। इसके पश्चात् जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी मनुज गोयल एवं पुलिस अधीक्षक आयुष अग्रवाल ने विधान सभा सामान्य निर्वाचन-2022 को निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपादित कराने के लिए जनपद के विभिन्न पोलिंग बूथों का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक द्वारा आंगनबाड़ी केंद्र बेलनी, राजकीय प्राथमिक विद्यालय रुद्रप्रयाग, राजकीय महाविद्यालय, राजकीय प्राथमिक विद्यालय भाणाधार, सखी बूथ राजकीय इंटर काॅलेज तथा तहसील रुद्रप्रयाग के मतदेय स्थलों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने संबंधित पीठासीन अधिकारियों एवं मतदान अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी अधिकारी अपने कर्तव्यों का निर्वहन बड़ी सतर्कता एवं निष्पक्षता के साथ करें तथा कोविड गाइड लाइन के अनुसार ही निर्वाचन प्रक्रिया संपादित की जाए। उन्होंने कहा कि निर्वाचन प्रक्रिया सायं 6 बजे तक संपादित होगी तथा यह भी सुनिश्चित किया जाए कि पोलिंग बूथों पर यदि मतदाताओं की अधिक भीड़ होने की दशा में अंतिम व्यक्ति को पहला नंबर देते हुए सभी मतदाताओं को नंबर पर्ची उपलब्ध कराई जाए तथा 6 बजे के बाद किसी भी व्यक्ति को मतदान स्थल पर प्रवेश न दिया जाए इसके लिए उन्होंने सुरक्षा में तैनात सुरक्षा बलों को इस पर विशेष ध्यान दिए जाने के निर्देश दिए।

Related Post