Latest News

हरिद्वार में लोकतंत्र के महापर्व में मूक बधिरजनो ने भी मतदान की आहुति देकर देश निर्माण में अपना योगदान दिया


लोकतंत्र के महापर्व में मूक बधिरजनो ने भी मतदान की आहुति देकर देश निर्माण में अपना योगदान दिया है। देवभूमि बधिर एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष संदीप अरोड़ा के नेतृत्व में हरिद्वार विधानसभा संख्या 25 में बढ़चढ़ कर मतदान किया।

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

हरिद्वार लोकतंत्र के महापर्व में मूक बधिरजनो ने भी मतदान की आहुति देकर देश निर्माण में अपना योगदान दिया है। देवभूमि बधिर एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष संदीप अरोड़ा के नेतृत्व में हरिद्वार विधानसभा संख्या 25 में बढ़चढ़ कर मतदान किया। एसोसिएशन की प्रवक्ता सोनिया अरोड़ा, मूक बधिरजनो विवेक केशवानी, अतुल राठौर, राजेश जगतियानी, देव शर्मा, विद्धांशु खुल्लर, राजकुमार, सरदार मोंटू में मतदान को लेकर भरी उत्साह है। अध्यक्ष संदीप अरोड़ा ने कहा कि हरिद्वार शहर ही नही, हरिद्वार की संपूर्ण विधानसभा सहित उत्तराखंड से बड़ी संख्या में मूक बधिरों और दिव्यांगजनो ने मतदान किया। उन्हे कई व्हाट्स एप ग्रुप के माध्यम से मतदान के प्रति जागरूक किया गया। एक एक वोट की कीमत से उन्हें समझाया भी गया। एसोसिएशन की प्रवक्ता सोनिया अरोड़ा ने कहा कि अब मूक बधिर और दिव्यांगजनो में काफी जागरूकता आ गई है। उत्तराखंड प्रदेश के साथ साथ उत्तर प्रदेश, पंजाब, गोवा, मणिपुर में रहने वाले मूक बधिर और दिव्यांग साथियों और संगठनों ने बड़ी संख्या में मतदान किया।

Related Post