Latest News

डॉ. पण्ड्या मतदान केन्द्र पहुंचे, किया मतदान


सप्तऋषि चुंगी के निकट बने पोलिंग बुथ में अखिल विश्व गायत्री परिवार प्रमुखद्वय श्रद्धेय डॉ. प्रणव पण्ड्या, श्रद्धेया शैलदीदी आदि ने विधानसभा चुनाव में अपने मौलिक मताधिकार का प्रयोग किया। उन्होंने राष्ट्रहित में मजबूत सरकार के लिए मतदान हेतु अपना वोटिंग अधिकार का उपयोग करने का आवाहन भी किया।

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

हरिद्वार १४ फरवरी। सप्तऋषि चुंगी के निकट बने पोलिंग बुथ में अखिल विश्व गायत्री परिवार प्रमुखद्वय श्रद्धेय डॉ. प्रणव पण्ड्या, श्रद्धेया शैलदीदी आदि ने विधानसभा चुनाव में अपने मौलिक मताधिकार का प्रयोग किया। उन्होंने राष्ट्रहित में मजबूत सरकार के लिए मतदान हेतु अपना वोटिंग अधिकार का उपयोग करने का आवाहन भी किया। इस अवसर पर डॉ पण्ड्या ने अपने संदेश में कहा कि सशक्त व समर्थ राष्ट्र के लिए हर किसी को अपना मताधिकार का प्रयोग करना ही चाहिए। कुलाधिपति डॉ. पण्ड्या ने कहा कि भारत के गणों (नागरिकों) को जागरुक होने की जरूरत है, जिससे तंत्र अपनी जिम्मेदारियों को निष्ठापूर्वक निर्वहन करें। डॉ. पण्ड्या ने युवाओं को अपने नागरिक कर्त्तव्यों का पालन करने एवं चुनावी माहौल में अपने विवेक के अनुसार कार्य करने की अपील की। साथ ही अखिल विश्व गायत्री परिवार प्रमुख डॉ. पण्ड्या ने पुलवामा आतंकी हमले में अपना सर्वोच्च बलिदान देने वाले वीर सैनिकों के प्रति अपनी भावांजलि अर्पित की। शांतिकुंज के व्यवस्थापक श्री महेन्द्र शर्मा, श्री शिवप्रसाद मिश्र सहित अंतेवासी कार्यकर्ताओं ने प्रातः से ही मतदान केन्द्र पहुंच कर अपना मताधिकार का प्रयोग किया। साथ ही शांतिकुंजवासियों ने अपने साथियों-परिजनों को भी चुनाव में अपने-अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए प्रेरित किया।

Related Post