Latest News

पिथौरागढ़ में वर्चुअल माध्यम से सहायक अभिलेख उप जिलाधिकारियों की बैठक लेते हुए स्वामित्व योजना की प्रगति समीक्षा की।


जिलाधिकारी डॉ आशीष चौहान ने बुधवार को वर्चुअल माध्यम से सहायक अभिलेख अधिकारियों/उप जिलाधिकारियों की बैठक लेते हुए स्वामित्व योजना की प्रगति समीक्षा की। जिसमें सभी सहायक अभिलेखा अधिकारी को निर्देशित किया कि स्वामित्व योजना के अंतर्गत प्राप्त प्राथमिक नक्शा को मिलान कर तत्काल सर्वेक्षण विभाग में उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

पिथौरागढ़ 16 फरवरी 2022, जिलाधिकारी डॉ आशीष चौहान ने बुधवार को वर्चुअल माध्यम से सहायक अभिलेख अधिकारियों/उप जिलाधिकारियों की बैठक लेते हुए स्वामित्व योजना की प्रगति समीक्षा की। जिसमें सभी सहायक अभिलेखा अधिकारी को निर्देशित किया कि स्वामित्व योजना के अंतर्गत प्राप्त प्राथमिक नक्शा को मिलान कर तत्काल सर्वेक्षण विभाग में उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। साथ ही द्वितीय नक्शों की जांच करने के उपरांत आबादी सर्वेक्षण के तहत उत्तराखंड आबादी सर्वेक्षण और अभिलेख संक्रिय नियमावली-2020 के अनुसार अग्रिम कार्रवाई करें। उन्होंने सभी एसडीएम को यह भी निर्देश दिए कि सर्वेक्षण हेतु 28 फरवरी की निर्धारित अवधि में सभी तहसील ड्रान सर्वेक्षण का कार्य पूर्ण करना सुनिश्चित करें। जिला पंचायत राज अधिकारी को अवशेष 173 गांवो में सर्वेक्षण हेतु यथाशीघ्र चूना मार्किंग सुनिश्चित करने को कहा ताकि ड्रान सर्वेक्षण की कार्रवाई पूरी की जा सके। वीसी में अपर जिलाधिकारी फिंचा राम चौहान, आईएएस दिवेश शाशनी, सहायक भूलेख अधिकारी जगदीश सिंह नेगी सहित सभी तहसीलों से उप जिलाधिकारी उपस्थित थे।

Related Post