Latest News

संत समाज द्वारा रामानंदचार्य हंसादेवाचार्य महाराज की जगन्नाथ धाम में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन।


हरिद्वार के उत्तरी क्षेत्र में जगन्नाथ धाम आश्रम में रामानंदाचार्य हनसा देवाचार्य महाराज की तृतीय श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया सभी अखाड़ों के साधु संतों द्वारा द्वारा रामानंदाचार्य हनसा देवाचार्य महाराज को पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।

रिपोर्ट  - à¤µà¤¿à¤•à¤¾à¤¸ शर्मा

हरिद्वार 19 फरवरी (विकास शर्मा) हरिद्वार के उत्तरी क्षेत्र में जगन्नाथ धाम आश्रम में रामानंदाचार्य हनसा देवाचार्य महाराज की तृतीय श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया सभी अखाड़ों के साधु संतों द्वारा द्वारा रामानंदाचार्य हनसा देवाचार्य महाराज को पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। श्रद्धांजलि सभा में साधु संतों ने हंसा देवाचार्य महाराज के कार्यों को याद करते हुए कहा कि उनके द्वारा किए गए कार्य को कभी भुलाया नहीं जा सकता। महामंडलेश्वर हरि चेतना नंद ने कहा कि उन्होंने समाज के सभी वर्गों के लिए कार्य किया। उनकी अयोध्या में राम जन्मभूमि और मंदिर निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका रही थी । श्रद्धांजलि देने वालों में श्री सतपाल ब्रह्मचारी, महंत ज्ञान देव जी, महामंडलेश्वर हरिचेतनआनंद, महामंडलेश्वर कपिल मुनि, महंत ज्ञानदेव, महंत रघुमानी दास, महंत देवानंद सरस्वती, बाबा हठयोगी, दुर्गा दास महाराज, महंत प्रहलाद दास आदि संतो के अतिरिक्त कई भक्तगण उपस्थित थे। श्रद्धांजलि सभा अवसर पर उनके परम शिष्य महंत अरुण दास और महंत लोकेश दास महाराज ने सभी संतो भक्तों का स्वागत सत्कार किया।

Related Post