Latest News

रा0 इ0 का0 मन्जाकोट के बाल वैज्ञानिक ने वर्चुअल माध्यम से 29 वीं राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस मे में किया प्रतिभाग।


कोरोना संकट के चलते इस वर्ष बाल विज्ञान कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रतियोगिता का आयोजन गुजरात विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद की मेजबानी में वर्चुअल किया गया।

रिपोर्ट  - à¤…ंजना भट्ट घिल्डियाल

पौड़ी, रा0 इ0 का0 मन्जाकोट के बाल वैज्ञानिक किशन सिंह बिष्ट ने वर्चुअल माध्यम से 29 वीं राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस मे में किया प्रतिभाग। कोरोना संकट के चलते इस वर्ष बाल विज्ञान कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रतियोगिता का आयोजन गुजरात विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद की मेजबानी में वर्चुअल किया गया। 15 फरवरी से शुरू हुए 29वीं राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस का शुक्रवार को समापन हो गया। इस वर्ष इसकी मेजबानी गुजरात विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद द्वारा की गई। कांग्रेस में प्रदेश से चयनित 16 बाल वैज्ञानिकों ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता का उद्घघाटन गुजरात के मुख्यमंत्री एवं विज्ञान प्रौद्योगिकी मंत्री द्वारा किया गया था। चार दिवसीय राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस में देश भर से बाल वैज्ञानिकों द्वारा अपनी अपनी शोध परियोजनाओं को प्रस्तुत किया गया। रा0 इ0 का0 मन्जाकोट चौरास के कक्षा 6 के छात्र किशन सिंह बिष्ट द्वारा बिच्छू घास पर आधारित परियोजना को प्रस्तुत किया गया जिसमें स्थानीय स्तर पर बिच्छू घास की उपयोगिता व इसको रोजगार से जोड़ने को आंकड़ो के माध्यम से समझाया गया, जिसको निर्णायकों द्वारा काफी सराहा गया। छात्र के मार्गदर्शक शिक्षक डॉ0 अशोक कुमार बडोनी ने बताया कि यदि बिच्छू घास पर आधारित उद्योग उत्तराखण्ड में शुरु किया जाय तो इससे स्थानीय बेरोजगार युवकों को रोजगार के अवसर प्राप्त हो सकते हैं और राज्य की आमदनी में इजाफा हो सकता है, जरूरत है इस ओर ध्यान देने की। छात्र की इस उपलब्धि पर विद्यालय के प्रधानाचार्य व शिक्षकों द्वारा छात्र व मार्गदर्शक शिक्षक को बधाई दी गयी

Related Post