Latest News

यूक्रेन में बढ़ा तनाव, विद्रोहियों की सैन्य लामबंदी तेज, गोलीबारी में दो सैनिकों की मौत, रूस ने लगाए हमले के आरोप


यूक्रेन और रूस के बीच तनाव कम होता नजर नहीं आ रहा है। समाचार एजेंसी रायटर के मुताबिक यूक्रेन की सेना ने कहा है कि पूर्वी क्षेत्र में रूस समर्थ‍ित अलगाववादियों की गोलीबारी में दो सैनिकों की मौत हुई है जबकि चार अन्‍य जख्‍मी हो गए हैं।

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

यूक्रेन और रूस के बीच तनाव कम होता नजर नहीं आ रहा है। समाचार एजेंसी रायटर के मुताबिक यूक्रेन की सेना ने कहा है कि पूर्वी क्षेत्र में रूस समर्थ‍ित अलगाववादियों की गोलीबारी में दो सैनिकों की मौत हुई है जबकि चार अन्‍य जख्‍मी हो गए हैं। यूक्रेन की सेना ने अपने फेसबुक पेज पर कहा है कि उसने रूस समर्थ‍ित अलगाववादियों की ओर से एक दिन के भीतर सीज फायर तोड़े जाने की 70 घटनाएं रिकार्ड की हैं। अलगाववादी भारी तोपखानों से गोलीबारी कर रहे हैं।इस बीच रूस ने अपने रणनीतिक परमाणु मिसाइल बल का अभ्यास शुरू किया है। उसने परमाणु हमला करने वाली बैलेस्टिक, हाइपरसोनिक, और क्रूज मिसाइलों का परीक्षण किया। पनडुब्बी और टीयू-95 बमवर्षक विमानों ने भी इन परीक्षणों में हिस्‍सा लिया। यहां तक की रूसी राष्‍ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने बेलारूस के राष्ट्रपति एलेक्जेंडर लुकाशेंको के साथ रक्षा मंत्रालय के सिचुएशन रूम में बैठकर इन परीक्षणों को देखा।

Related Post