Latest News

रुद्रप्रयाग में आजादी की 75वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में अमृत महोत्सव


आजादी की 75वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में अमृत महोत्सव के तहत विकास खंड अगस्त्यमुनि के ग्राम सभा रतूड़ा में स्वतंत्रता संग्राम सैनानियों के जीवन-वृत्त पर नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया।

रिपोर्ट  - à¤…ंजना भट्ट घिल्डियाल

रुद्रप्रयाग 21 फरवरी, 2022, आजादी की 75वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में अमृत महोत्सव के तहत विकास खंड अगस्त्यमुनि के ग्राम सभा रतूड़ा में स्वतंत्रता संग्राम सैनानियों के जीवन-वृत्त पर नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया। सूचना एवं लोक संपर्क विभाग में पंजीकृत एक्सेल डेवलपमेंट एंड एजुकेशन सोसायटी दल द्वारा स्वतंत्रता संग्राम सैनानियों के जीवन पर आधारित नुक्कड़ नाटक का आयोजन कर लोगों को देश प्रेम का संदेश दिया गया। दल द्वारा नुक्कड़ नाटक व गीत के माध्यम से स्वतंत्रता संग्राम सैनानियों को नमन किया गया तथा आजादी में उनके योगदान को याद करते हुए उनके जीवन पर प्रकाश डाला गया। इसके अतिरिक्त भूतपूर्व सैनिकों व बुजुर्गों ने भी देश आजादी को लेकर अपने विचार रखे। इस अवसर पर नुक्कड़ नाटक आयोजक के दल नेता प्रदीप बुटोला, दल के अन्य सदस्य प्रेम चंद, नंदा बल्लभ, भागचंद्र, रोहन, प्रकाश, कौशल, सचिन आदि सहित महिला मंगल दल की अध्यक्ष मुन्नी देवी, रेश्मा, गीता देवी, भूतपर्वू सैनिक रूपचंद्र सिंह नेगी, दिलीप सिंह, मोहन सिंह आदि उपस्थित थे।

Related Post