Latest News

खेल अनुशासन ही नहीं, बल्कि देशप्रेम की भावना का प्रतीक है- पी.कृष्णा कुमार


उत्तराखंड क्रिकेट टीम के हेड कोच और राजस्थान रणजी ट्रॉफी कप्तान पी.कृष्णा कुमार धर्मपत्नी श्रीमती निधि कुमार, पुत्री श्रेया , पुत्र आशुतोष,भतीजे मेहुल के साथ पूर्णानंद घाट, जानकीपुल में विश्व प्रसिद्ध प्रथम महिला गंगा आरती में पधारे। उन्होंने मां गंगा की आरती में हिस्सा लेकर मां का आशीर्वाद लिया।

रिपोर्ट  - 

21 फरवरी। उत्तराखंड क्रिकेट टीम के हेड कोच और राजस्थान रणजी ट्रॉफी कप्तान पी.कृष्णा कुमार धर्मपत्नी श्रीमती निधि कुमार, पुत्री श्रेया , पुत्र आशुतोष,भतीजे मेहुल के साथ पूर्णानंद घाट, जानकीपुल में विश्व प्रसिद्ध प्रथम महिला गंगा आरती में पधारे। उन्होंने मां गंगा की आरती में हिस्सा लेकर मां का आशीर्वाद लिया। पी.कृष्णा कुमार ने कहा हमारी महिलायें गंगा जी की तरह बिना रुके, बिना थके सर्व पोषिता रूप लेके निरंतर अपनी ज़िम्मेदारियाँ वहन करती हैं अब समय है कि गंगा माँ व हमारी महिला शक्ति का कर्ज़ चुकाया जाए। पी.कृष्णा कुमार ने बताया कि खिलाड़ी खेल भावना के साथ खेलें और समाज में नाम रोशन करें। क्रिकेट ही नहीं बल्कि किसी भी प्रकार के खेल से स्वास्थ्य और उत्साह तो बढ़ता ही है। क्रिकेट के खेल से आपसी एकता तथा भाईचारा का विकास होता है। क्रिकेट प्रतियोगिता के समय पूरी टीम एक परिवार बन जाता है। क्रिकेट खेल की यही एक बड़ी पाठशाला है जो जीवन के संघर्षों में आगे बढ़ने की कला सिखाती है।महिला गंगा आरती देख कर उन्होंने भारतीय महिला क्रिकेट टीम के सदस्यों को याद किया व कहा कि आज की महिला अगर ठान ले तो किसी से भी पीछे नहीं है। सुशीला सेमवाल ने कहा कि महिलाओं द्वारा की जा रही गंगा आरती से उत्तराखंड की महिलाओं का स्वाभिमान जागेगा व प्रोत्साहन मिलेगा इससे हमारे उत्तराखंड की महिलाओं को एक ऊर्जा और गति मिलेगी जिससे सारे समाज में महिला स्वावलंबन व नेतृत्व का संदेश फैलेगा। शांति सिंह जी ने कहा कि खेल भावना अनुशासन का प्रतीक है, टीम भावना से खेला गया खेल सफलता दिलाता है तथा त्याग, समर्पण की भावना ही मंजिल तक ले जाती है और देशप्रेम की भावना जागृत करती है। ‘सबका साथ हो, गंगा साफ हो’ के संकल्प को साध कर पूर्णानंद घाट पर उपस्थित लोगों को स्वच्छता की शपथ दिलाई गई व गंगा स्वच्छता की अपील की गई। गंगा आरती के बाद गंगा तट की साफ सफाई करके लोगों को जागरूक किया गया। मुख्य रूप से महिला गंगा आरती में गंग सबलाओं सुशीला सेमवाल, सोनिया राज, अपर्णा शर्मा, प्रीति अग्रवाल, अनीता जी, सरिता जी ने गंगा आरती में विशेष भूमिका अदा की।

Related Post