Latest News

पौड़ी में केंद्र पोषित, बीस सूत्रीय योजनाओं की बैठक आयोजित


जिलाधिकारी गढ़वाल डॉ0 विजय कुमार जोगदण्डे की अध्यक्षता में आज विकास भवन सभागार में जिला सेक्टर, राज्य सेक्टर, केंद्र पोषित, बीस सूत्रीय योजनाओं की बैठक आयोजित की गई। जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों से विकास कार्यो की जानकारी लेते हुये निर्देशित किया कि अूधरे कार्यो को जल्द पूर्ण करना सुनिश्चित करें।

रिपोर्ट  - à¤…ंजना भट्ट घिल्डियाल

पौड़ी /दिनांक 23 फरवरी, 2022, जिलाधिकारी गढ़वाल डॉ0 विजय कुमार जोगदण्डे की अध्यक्षता में आज विकास भवन सभागार में जिला सेक्टर, राज्य सेक्टर, केंद्र पोषित, बीस सूत्रीय योजनाओं की बैठक आयोजित की गई। जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों से विकास कार्यो की जानकारी लेते हुये निर्देशित किया कि अूधरे कार्यो को जल्द पूर्ण करना सुनिश्चित करें। कहा कि जिन विभागों द्वारा कम खर्च किया गया है वह जल्द कार्य प्रारंभ कर भुगतान करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि लक्ष्य के सापेक्ष विकास कार्यो को पूर्ण करें, जिससे लोगों को उसका लाभ समय पर मिल सकेगा। इस दौरान राज्य सेक्टर में कम प्रगति पर जिलाधिकारी ने दस विभागों के अधिकारियों का स्पष्टीकरण तलब किया। उन्होंने निर्देशित किया कि समय से कार्यो को पूर्ण करना सुनिश्चित करें तथा उसकी रिपोर्ट उपलब्ध कराएं। जिलाधिकारी डॉ0 जोगदण्डे ने आयोजित बैठक में कम प्रगति वालों विभागों के प्रति नाराजगी जताते हुये निर्देशित किया कि अधूरे कार्यो को जल्द पूर्ण कर उनका भुगतान करना सुनिश्चित करें, जिससे समय पर पैसा खर्च हो सकेगा। जिलाधिकारी ने विकास कार्यो में कम प्रगति पर वन विभाग, लोक निर्माण, विधायक निधि, पेयजल निगम, राजकीय सिचांई, उद्यान, लघु सिंचाई, अनुसूचित जाति कल्याण, समाज कल्याण तथा चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभागों का स्पष्टीकरण तलब किया। उन्होंने लोक निर्माण विभाग को निर्देशित किया कि पूल्ड हाउस में क्षतिग्रस्त पुस्ते का निर्माण कार्य जल्द प्रारंभ करना सुनिश्चित करें। जिससे आवासीय भवनों का खतरा न बना रहे। इस दौरान उन्होंने लोक निर्माण बैजरों को निर्देशित किया कि लंबित कार्यो को जल्द पूर्ण करना सुनिश्चित करें। साथ ही उन्होंने कहा कि बैंजरों में निर्माणाधीन पार्किंग के पास साइन बोर्ड चस्पा करें तथा उसमें पार्किग संबंधित संपूर्ण जानकारी दर्ज करें तथा उसे ब्लाक को हस्तांतरित करें। उन्होंने संबंधित लोक निर्माण विभाग के अधिकारी को कंडोलिया पार्क के समीप जमा बरसाती पानी का निकासी करने के लिये नाली बनाने के निर्देश भी दिये। साथ ही उन्होंने पंचायती राज अधिकारी को निर्देशित किया कि ग्राम पंचायतों में अधूरे कार्यो को जल्द पूर्ण करें। इस दौरान उन्होंने कहा कि जिन विभागों द्वारा कार्य पूर्ण नहीं किये गये वह समय से पूर्व कार्य प्रारंभ कर जल्द पूर्ण करना सुनिश्चित करें। साथ ही उन्होंने कहा कि कम प्रगति वालों विभागों की बैठक आगामी मार्च माह के पहले सप्ताह में की जाएगी। कहा कि पूरी तैयारी के साथ ही बैठक में आएं। जिलाधिकारी ने क्रमवार समाज कल्याण, मत्स्य, पशुपालन, अर्थ एवं संख्या, पूर्ति विभाग सहित अन्य विभागों की समीक्षा भी की। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि लंबित कार्यो को जल्द पूर्ण करना सुनिश्चित करे।

Related Post