Latest News

बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने कर्नाटक में दल के कार्यकर्ता की हत्या के विरोध में प्रदर्शन कर सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौंपा।


हरिद्वार में बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने कर्नाटक में बजरंग दल कार्यकर्ता की हत्या पर रोष प्रकट करते हुए प्रदर्शन किया। कार्यकर्ताओं ने इस मामले में सिटी मजिस्ट्रेट के माध्यम से कर्नाटक सरकार को ज्ञापन भेजा।ज्ञापन में आरोपियों की संपत्ति जब्त करने और उन्हें फांसी की सजा दिए जाने की मांग की है।

रिपोर्ट  - à¤µà¤¿à¤•à¤¾à¤¸ शर्मा

हरिद्वार 23 फरवरी (विकास शर्मा) हरिद्वार में बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने कर्नाटक में बजरंग दल कार्यकर्ता की हत्या पर रोष प्रकट करते हुए प्रदर्शन किया। कार्यकर्ताओं ने इस मामले में सिटी मजिस्ट्रेट के माध्यम से कर्नाटक सरकार को ज्ञापन भेजा।ज्ञापन में आरोपियों की संपत्ति जब्त करने और उन्हें फांसी की सजा दिए जाने की मांग की है। बजरंग दल के संयोजक नवीन प्रधान ने कहा कि बजरंग दल के एक कार्यकर्ता ने हिजाब का विरोध कर सोशल मीडिया में इस पर टिप्पणी की तो उनकी चाकुओं से गोद कर हत्या कर दी गई। बजरंग दल ने कर्नाटक सरकार से हत्या के आरोपियों को फांसी की सजा देने की मांग की है। अगर सुनवाई नहीं होती है तो बजरंग दल आंदोलन को उग्र करेगा। बजरंग दल के जिला संयोजक देवेंद्र तोमर ने कहा कि हत्या के बाद कर्नाटक सरकार का रवैये गलत रहा है। बजरंग दल को आंदोलन उग्र करने पर मजबूर किया जा रहा है। कहा कि कर्नाटक सरकार से मांग की गई है कि वह हत्या के आरोपियों की संपत्ति को जब्त करके उन्हें फांसी की सजा दिलाए। ज्ञापन देने वालों में भूपेंद्र सैनी, ललित बजरंगी, अमित, हिमांशु कुमार, कपिल कुमार, उदय सिंह, दीपक, साजन बजरंगी, बब्लेश चौहान, कपिल विश्नोई, अरुण आदि उपस्थित रहे|

Related Post