Latest News

देवी भूमि हरिद्वार आनेवाले गुजरात कार्ड धारकों के लिए गुजरात बाहर यह पहला संस्थान बन गया है।


गुजरात सरकार के NRI division द्वारा संचालित NRg फाउंडेशन द्वारा गुजरात के बहार प्रथम बेनीफिटरी के रूप में हरिद्वार की हरि हरि टेज होटल को मान्यता मिली। विश्व सहित भारत के विभिन्न राज्यों मे अपने कार्य हेतु निवास करने वाले गुजराती हेतु तत्कालीन मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने Nrg फांउडेशन की स्थापना की थी।

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

हरिद्वार, 23 फरवरी। गुजरात सरकार के NRI division द्वारा संचालित NRg फाउंडेशन द्वारा गुजरात के बहार प्रथम बेनीफिटरी के रूप में हरिद्वार की हरि हरि टेज होटल को मान्यता मिली। विश्व सहित भारत के विभिन्न राज्यों मे अपने कार्य हेतु निवास करने वाले गुजराती हेतु तत्कालीन मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने Nrg फांउडेशन की स्थापना की थी। जो वर्षों से गुजरात के बाहर देश और विदेश मे निवास करते हें और अपने किसी कार्यो से गुजरात आते हैं उन्हें सरकारी कार्यो से लेकर खरीदारी में सहयोग मिले इस हेतु से राज्य भर की संस्थाओं से nrg डिविजन द्वारा करार होते है ।गैर आवासीय गुजराती (एनआरजी) फाउंडेशन प्रत्येक एनआरजी को उनकी मातृभूमि से जोड़ने के लिए एक अनूठा और विशिष्ट गुजरात कार्ड (पहचान पत्र) जारी करता है। भारत या विदेश में रहने वाले सभी गुजराती लोग इस गुजरात आईडी कार्ड के माध्यम से विशेष मूल्य विशेषाधिकार प्राप्त कर सकते है । देवी भूमि हरिद्वार आनेवाले गुजरात कार्ड धारकों के लिए गुजरात बाहर यह पहला संस्थान बन गया है। Nrg फांउडेशन की और से सर्टिफिकेट nrgcard धारक और गुजराती संस्था के प्रमुख राजेश पाठक, पवन दवे, मेहूल पटेल, कीर्तन देसाई ने हरि हेरिटेज के मालिक ईश जी, माधव जी और संस्थान के जर्नल मैनेजर दिनेश शर्मा को प्रदान किया।

Related Post