Latest News

चमोली जिलाधिकारी ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र थराली का औचक निरीक्षण किया।


जिलाधिकारी हिमांशु खुराना ने गुरूवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र थराली का औचक निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने सीएचसी में साफ सफाई को लेकर नाराजगी जताते हुए कहा कि चिकित्सा प्रबंधन समिति के माध्यम से कार्मिकों की वैकल्पिक व्यवस्था कर सफाई व्यवस्था को दुरस्त करें।

रिपोर्ट  - à¤…ंजना भट्ट घिल्डियाल

चमोली 24 फरवरी 2022, जिलाधिकारी हिमांशु खुराना ने गुरूवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र थराली का औचक निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने सीएचसी में साफ सफाई को लेकर नाराजगी जताते हुए कहा कि चिकित्सा प्रबंधन समिति के माध्यम से कार्मिकों की वैकल्पिक व्यवस्था कर सफाई व्यवस्था को दुरस्त करें। एक्स-रे मशीन के काफी समय से सुचारू न होने व डेंटल चीयर में खराबी होने को लेकर सीएमओ को जल्द से जल्द मशीने दुरुस्त कराने के निर्देश दिए ताकि आम जनमानस को दिक्कतों को सामना न करना पडे। जिलाधिकारी ने मेडिकल स्टॉक रजिस्टरों की जांच की स्टॉक रजिस्टरों को डेली बेसिस पर मैन्टेन करने के लिए कहा। और बच्चों के कोविड वैक्शीनेसन के टारगेट को समय पर पूर्ण करने के निर्देश दिए। वहीं जिलाधिकारी ने तहसील थराली का निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने रजिस्टरों, फाइलों की जांच भी की और फाइलों को सुसज्जित रूप से रखने के लिए अलमारियों में रैकिंग सेल्फिंग करने के निर्देश दिए ताकि किसी फाइल को ढूंढने में समय ना लगे, प्रत्येक कर्मचारी की टेबल पर नाम और पदनाम होना चाहिए। तहसील परिसर में सीसीटीवी लगवाने के साथ-साथ हेल्प डेस्क बनाने के लिए कहा जिससे लोगों को सरकार द्वारा दी जाने वाली सुविधाएँ समय से मिल सके। जिलाधिकारी ने स्टॉफ को एक मीटिंग हाल का निर्माण करने के लिए निर्देशित किया जिसमें वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से भी बैठकें आयोजित की जा सके। वहीं कुलसारी में एनआरएलएम में गठित जय मां काली स्वयं सहायता समूह की महिलाओ से मिले। जिलाधिकारी ने महिलाओं के द्वारा किए जा रहे कार्यों के बारे में जानकारी ली कहा कि सरकारी योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ उठाएं। महिलाओं ने बताया कि इस तरह की योजनाओं से आर्थिकी में सुधार हो रहा है और समूह की महिलाओं को काम करने का मौका मिल रहा है महिलाओं ने कहा कि आटा चक्की,मसाला चक्की पावर विडर आदि इस्तेमाल कर रहे हैं और लाभ उठा रहे है। महिलाओं की क्लस्टर सैंटर की मांग को पूरा करने का आश्वासन दिया।

Related Post