Latest News

रूस और यूक्रेन तनाव से मुक्ति के लिए महिलाओं ने की पूजा


ऋषिकेश गंगा आरती ट्रस्ट द्वारा महिलाओं द्वारा की जा रही गंगा आरती पूर्णानंद घाट में महिलाओं ने पूजन-अर्चना कर रूस और यूक्रेन हमले को लेकर माहौल काफी तनावपूर्ण को निजात दिलाने की प्रार्थना की।

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

25 फरवरी । ऋषिकेश गंगा आरती ट्रस्ट द्वारा महिलाओं द्वारा की जा रही गंगा आरती पूर्णानंद घाट में महिलाओं ने पूजन-अर्चना कर रूस और यूक्रेन हमले को लेकर माहौल काफी तनावपूर्ण को निजात दिलाने की प्रार्थना की। सभी ने पूजा-पाठ, स्तुति, अर्चना करते हुए गंगा मैया से यूक्रेन युद्ध में फंसे भारतीय छात्र-छात्राओं को यूक्रेन से सकुशल वापस हो, शक्ति दें और स्वस्थ रखें ये कामना की साथ ही महिला साधकों ने हवन कर आहुतियां दी। रूस और यूक्रेन हमले निदान की कामना करते हुए श्रद्धालुओं ने महामृत्युजय मंत्र और गायत्री मंत्र का जाप किया। शांति जी ने कहा कि भारत सरकार व हमारे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा है कि हमारी सरकार पूरी नज़र बनाकर रखे हुए है। सरकार को भारतीयों की पूरी चिंता है और भारत सरकार के पास पूरे आंकड़े हैं। उनकी वापसी के लगातार प्रयास किए जा रहे हैं सरकार को अपने नागरिकों की पूरी चिंता है। शांति ने कहा कि भारत सरकार और राजनाथ सिंह रूस और यूक्रेन दोनों देशों के राजनीतिक व सैन्य अधिकारियों से संपर्क बना रखा है उनके अच्छे प्रयास के लिए उनको बहुत-बहुत साधुवाद। भारतीय छात्रों को सरकार से उनकी सुरक्षित वापसी सुनिश्चित करने की अपील की व नागरिकों से शांति बनाए रखने की अपील की गई है। और कहा कि ऋषिकेश गंगा आरती ट्रस्ट दोनों देशों के बीच शांति चाहता है। उन्होंने कहा कि दोनों ही देशों के तरफ से युद्ध को बढ़ावा देने वाली कोई स्थिति पैदा नहीं होनी चाहिए। मुख्य रूप से महिला गंगा आरती में गंग सबलाओं आचार्य अभिनव पोखरियाल डायरेक्टर नमामि गंगे स्पिरिचुअल,आचार्य विजेंद्र गॉड प्रीति अग्रवाल, अनीता जी, सरिता जी ने गंगा आरती में विशेष भूमिका अदा की।

Related Post