Latest News

निःशुल्क चिकित्सा शिविर में चार सौ से अधिक का हुआ इलाज, बाँटी दवाइयाँ


श्रीराम शर्मा आचार्य जन्मशताब्दी चिकित्सालय शांतिकुंज द्वारा आयोजित निःशुल्क चिकित्सा शिविर में चार सौ से अधिक मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण करनिःशुल्क दवाइयाँ दी गयी। वहीं मेडिकल कॉलेज मुजफ्फरनगर के डीन डॉ. मनीष अग्रवाल ने बेसिक लाइफ सपोर्ट पर सैद्धांतिक एवं व्यावहारिक जानकारी दी।

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

हरिद्वार २७ फरवरी। श्रीराम शर्मा आचार्य जन्मशताब्दी चिकित्सालय शांतिकुंज द्वारा आयोजित निःशुल्क चिकित्सा शिविर में चार सौ से अधिक मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण करनिःशुल्क दवाइयाँ दी गयी। वहीं मेडिकल कॉलेज मुजफ्फरनगर के डीन डॉ. मनीष अग्रवाल ने बेसिक लाइफ सपोर्ट पर सैद्धांतिक एवं व्यावहारिक जानकारी दी। उन्होंने बताया कि समय पर इलाज मिलने से कइयों की जान बचाई जा सकती है। कैम्प से पूर्व चिकित्सकों की टीम ने संस्था की अधिष्ठात्री श्रद्धेया शैलदीदी से भेंट की। इस अवसर पर संस्था की अधिष्ठात्री श्रद्धेया शैलदीदी ने कहा कि पीड़ितों की सेवा करने से आत्मिक शांति मिलती है। चिकित्सा एक ऐसा क्षेत्र है, जहाँ केवल मरीज व जरूरत मंद ही आते हैं। व्यवस्थापक श्री महेन्द्र शर्मा ने बताया कि श्रीराम शर्मा आचार्य जन्मशताब्दी चिकित्सालय में आगे भी समय-समय पर निःशुल्क चिकित्सा शिविर लगाये जायेंगे। निकटवर्ती क्षेत्रों से आए हुए कई मरीजों ने बताया कि कई महीने से भी ज्यादा समय से वह शरीर में विभिन्न रोग के कारण परेशानियों से जूझ रहे थे, लेकिन वे इलाज नहीं करा पा रहे थे। शांतिकुंज में एक साथ डॉक्टरों की टीम द्वारा इलाज व दवाई मिलने से हमारे जैसे अनेकों का भला हुआ है। हम शांतिकुंज परिवार का शुक्रगुजार हैं।

Related Post