Latest News

पौड़ी में 05 वर्ष से कम उम्र के बच्चों को पिलाएं दो बूंद पोलियो खुराकः डा0 जोगदण्डे


जिलाधिकारी डॉ0 विजय कुमार जोगदण्डे ने आज जिला अस्पताल पौड़ी में पल्स पोलियो सेंटर का रिबन काटकर शुभारंभ किया। इस दौरान उन्होंने बच्चों को अपने हाथों से पल्स पोलियो की दो खुराक भी पिलाई।

रिपोर्ट  - à¤…ंजना भट्ट घिल्डियाल

पौड़ी /दिनांक 27 फरवरी, 2022, जिलाधिकारी डॉ0 विजय कुमार जोगदण्डे ने आज जिला अस्पताल पौड़ी में पल्स पोलियो सेंटर का रिबन काटकर शुभारंभ किया। इस दौरान उन्होंने बच्चों को अपने हाथों से पल्स पोलियो की दो खुराक भी पिलाई। उन्होंने अधिक से अधिक संख्या में पल्स पोलियो की खुराक पिलाने हेतु आमजन से अपील की है। जनपद में कुल पल्स पोलियो सेंटर 788, मोबाइल टीम 26 तथा 19 सार्वजनिक स्थानों पर सेंटर बनाए गए हैं। जिससे लोग अपने बच्चों को प्लस पोलियों की दो खुराक पिला सकेंगे। जिलाधिकारी डॉ0 विजय कुमार जोगदण्डे ने जिला अस्पताल में पल्स पोलियो का शुभारंभ कर बच्चों को पोलियो को दो बूंद खुराक पिलाई। उन्होंने कहा कि जनपद में 56 हजार से अधिक 05 वर्ष से कम बालक व बालिकाओं पल्स पोलियो की खुराक पिलाई जाएगी। साथ ही उन्होंने कहा कि मोबाइल टीमों द्वारा गांव गांव में जाकर पल्स पोलियो की दो खुराक पिलाई जाएगी। कहा कि 19 सेंटर ऐसे जगहों में बनाये गए हैं जहां ज्यादातर लोगों का आवागम रहता है जैसे बस स्टेशन, जनपद की सीमा, सार्वजनिक स्थान सहित अन्य जगहों पर पल्स पोलियो सेंटर स्थापित किए गए हैं। जिससे वहां लोग अपने बच्चों को पोलियो की दो खुराक पिला सकेंगे। साथ ही उन्होंने कहा कि हमारा देश पल्स पोलियो अभियान का प्रयास कर पोलियो मुक्त बना रहा, जिसमें लोगों का सहयोग आवश्यक है। इस दौरान उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित किया कि लोगों को जागरूक कर 05 वर्ष से कम वाले बच्चों को पल्स पोलियो की दो खुराक पिलाना सुनिश्चित करें।

Related Post