Latest News

बम बम भोले के उद्घोष के साथ हरिद्वार तीर्थ नगरी मैं निकाली भूतों की बारात


भगवान भोलेनाथ की बारात में काले रंग से पुते भूत प्रेतों के रूप में बने बच्चे भगवान भोलेनाथ के भजनों पर थिरकते जा रहे थे जो उन भूत प्रेतों को देख रहा था अचंभित हो रहा था और जब वह झपटते थे तो लोग व बच्चे डर के पीछे हो जाते थे इस झांकी को देखने के लिए आसपास के क्षेत्रों से लोग हरिद्वार पहुंचते हैं और इस झांकी के निकलने का इंतजार करते हैं|

रिपोर्ट  - à¤°à¤¾à¤®à¥‡à¤¶à¥à¤µà¤° गौड़

हरिद्वार महाशिवरात्रि पावन पर्व के अवसर पर सुभाष घाट सिद्ध पीठ श्री प्रकाशेश्वर महादेव मंदिर द्वारा बाबा भोलेनाथ की हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी भगवान भोलेनाथ की बरात निकाली गई जिसमें बैंड बाजे के साथ भगवान शिव पार्वती, मां दुर्गा की झांकियां मन मोह रही थी एवं भगवान भोलेनाथ की बारात में काले रंग से पुते भूत प्रेतों के रूप में बने बच्चे भगवान भोलेनाथ के भजनों पर थिरकते जा रहे थे जो उन भूत प्रेतों को देख रहा था अचंभित हो रहा था और जब वह झपटते थे तो लोग व बच्चे डर के पीछे हो जाते थे इस झांकी को देखने के लिए आसपास के क्षेत्रों से लोग हरिद्वार पहुंचते हैं और इस झांकी के निकलने का इंतजार करते हैं भगवान भोलेनाथ की बारात सुभाष घाट, गऊघाट, बड़ा बाजार , अपर रोड होती हुई जाते हुए लोगों का मन मोह रही थी इस झांकी को देखने के लिए लोग हर वर्ष 1 वर्ष का इंतजार करते हैं इन झांकियों को सजाने एवं सिद्ध पीठ श्री प्रकाशेश्वर महादेव मंदिर के भक्त पंडित अमित कौशिक, पंडित दीपक शर्मा, हिमांशु शर्मा, कमल ठाकुर, अमित, पंडित अशोक तुमबढ़िया, गोपाल जी तुमबढ़िया, प्रिंस अग्रवाल, बबली अग्रवाल, सौरव अग्रवाल, आमुष कौशल, गौरव शर्मा, अजय सैनी आदि तैयारी कर बरात को सुसज्जित करने में अपना तन मन धन लगा देते हैं जो लोग 1 वर्ष तक झांकी को भूल नहीं पाते

Related Post