Latest News

माइनस नौ डिग्री तापमान में छात्रों को नौ घंटे खड़े रहना पड़ा रोमानिया में प्रवेश को, भगदड़ में तीन छात्राओं को लगी चोट


यूक्रेन में फंसे विद्यार्थियों को रोमानिया बार्डर पर विषम परिस्थितियों का सामना करना पड़ रहा है। माइनस नौ डिग्री तापमान में छात्र नौ-नौ घंटे बार्डर पर खड़े होकर अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं।

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

यूक्रेन में फंसे विद्यार्थियों को रोमानिया बार्डर पर विषम परिस्थितियों का सामना करना पड़ रहा है। माइनस नौ डिग्री तापमान में छात्र नौ-नौ घंटे बार्डर पर खड़े होकर अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं। रोमानिया की सेना प्रवेश द्वार पर छात्रों की भीड़ को कम करने के लिए हवा में फायरिंग कर रही है। इससे भगदड़ में छात्र घायल हो रहे हैं।यूक्रेन के इवानो से रोमानिया पहुंचे बिजनौर के मोहल्ला बुखारा निवासी जब्बार ने बताया कि वे रविवार रात 18 किमी चलने के बाद रोमानिया की सीमा पर पहुंचे थे। वहां माइनस नौ डिग्री तापमान था। भीड़ की वजह से रोमानिया की सेना बार्डर में नहीं जाने दे रही थी। जब्बार अन्य छात्रों के साथ नौ घंटे तक बार्डर पर खड़े रहे। हर घंटे में केवल दो मिनट के लिए ही गेट खुलता था और गेट से एक बार में एक ही छात्र जा सकता था। रोमानिया में प्रवेश करने के लिए जान जोखिम में डालनी पड़ी। भीड़ को काबू करने के लिए रोमानिया की सेना हवाई फायरिंग कर देती है। इससे मची भगदड़ में कई छात्राओं को चोट आईं। तीन के पैर फ्रैक्चर हुए हैं। उन्हें शेल्टर हाउस में रखा गया है। फिलहाल शेल्टर हाउस में रह रहे जब्बार ने बताया कि प्रत्येक शेल्टर हाउस में 500-500 छात्र-छात्राएं हैं। बार्डर पर हजारों छात्रों की भीड़ है। मोबाइल बंद होने से कई साथियों से अब संपर्क नहीं हो पा रहा है।

Related Post