Latest News

अमेरिकी एयरस्पेस में रूसी विमानों की एंट्री पर रोक


यूक्रेन में रूस के हमले और तेज हो गए हैं। दोनों देशों के बीच वार्ता विफल होने के बाद रूसी सेना ने यूक्रेन की राजधानी कीव और दूसरे बड़े शहर खार्कीव पर बड़े हमले किए हैं। करीब 65 किलोमीटर लंबे टैंकों, तोपों और बख्तरबंद वाहनों के काफिले ने सोमवार-मंगलवार की दरमियानी रात खार्कीव को घेरकर उस पर कहर बरपाया।

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

यूक्रेन में रूस के हमले और तेज हो गए हैं। दोनों देशों के बीच वार्ता विफल होने के बाद रूसी सेना ने यूक्रेन की राजधानी कीव और दूसरे बड़े शहर खार्कीव पर बड़े हमले किए हैं। करीब 65 किलोमीटर लंबे टैंकों, तोपों और बख्तरबंद वाहनों के काफिले ने सोमवार-मंगलवार की दरमियानी रात खार्कीव को घेरकर उस पर कहर बरपाया। अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने यूक्रेन में जारी रूसी हमलों केे मद्देनजर कहा है कि तानाशाहों को कीमत चुकानी होगी नहीं तो वे और परेशान करेंगे। बाइडन ने ऐलान किया है कि अब अमेरिकी एयरस्पेस में रूसी विमानों की एंट्री पर रोक रहेगी। यूक्रेन के झाइतोमिर में रूसी क्रूज मिसाइल हमले में चार लोगों की मौत हो गई। यह जानकारी यहां के गृहमंत्री के सलाहकार एंटन गेराश्चेन्को ने दी है। उन्होंने बताया कि करीबी एयरबेस को निशाना बनाकर यह हमला किया गया था।रूसी हमले के लिए राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को अमेरिका, ब्रिटेन और यूरोपीय यूनियन की कड़ी निंदा और प्रतिबंध झेलने पड़ रहे हैं। यूरोपीयन यूनियन ने अब रूस की स्थानीय मीडिया स्पुतनिक पर रोक लगा दी है। एपल ने भी बताया कि इसने रूस में अपने सभी उत्पादों की बिक्री को रोक दिया है।

Related Post