Latest News

प्रतिबंधों से कराहने लगे रूसी बाजार व जनता, शेल, मर्सिडीज और बीपी ने रूस में बंद किया व्यापार


करीब दो दशक के लंबे समय से राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की पूंजीवादी और वैश्वीकरण की नीति के कारण रूसी लोगों ने सस्ती विमान सेवाओं, विदेशी गैजेट, कारों व अन्य सुविधाओं का मजा लिया है। अब इन सुविधाओं और ऐश ओ आराम की जिंदगी पर संकट का समय दिख रहा है।

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

करीब दो दशक के लंबे समय से राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की पूंजीवादी और वैश्वीकरण की नीति के कारण रूसी लोगों ने सस्ती विमान सेवाओं, विदेशी गैजेट, कारों व अन्य सुविधाओं का मजा लिया है। अब इन सुविधाओं और ऐश ओ आराम की जिंदगी पर संकट का समय दिख रहा है। वजह है अमेरिका व पश्चिमी देशों द्वारा यूक्रेन पर हमले के लिए रूस पर लगाए गए आर्थिक प्रतिबंध। सोमवार को सेंट्रल बैंक पर भी प्रतिबंध से रूसी अर्थव्यवस्था और व्यापारिक गतिविधियों को झटके लगने लगे हैं। रूसी मुद्रा रूबल धरातल पर आ चुकी है, सेंट्रल बैंक ने मंगलवार को मास्को में शेयर ट्रेडिंग बंद कर दी। जनता एटीएम से नकदी निकालने के लिए लाइन में लगी है और राष्ट्रीय विमान सेवा एयरोफ्लोत ने सारी फ्लाइट निरस्त कर दी हैं। यूरोपीय देशों द्वारा वायुक्षेत्र रूस के लिए बंद किए जाने के बाद एयरोफ्लोत ने यह फैसला किया है। हालांकि कुछ लोगों अब भी चल रही कुछ अंतरराष्ट्रीय फ्लाइट के टिकट खरीदे हैं। मास्को में एक छोटी विज्ञापन एजेंसी चलाने वाली 33 साल की अजालिया इदरीसोवा ने कहा कि वह भयभीत हैं और जल्द ही अर्जेटीना जाने के बारे में सोच रही हैं। उन्हें पता नहीं है कि कंपनी के बिलों का भुगतान होगा या नहीं। रूस के सेंट्रल बैंक की 643 अरब डालर की विदेशी मुद्रा के बड़े भाग तक पहुंच पर पश्चिमी देशों के प्रतिबंध का असर इस वक्त सबसे बड़ी दिक्कत है।

Related Post