Latest News

खारकीव में दिन-रात बमबारी, बंकरों में छूट रहा छात्रों का पसीना, भारतीय छात्र की मौत से दहशत


यूक्रेन में दिन-रात विस्फोट के बीच खारकीव के हालात ज्यादा खराब हो चुके हैं। जिस माल से विद्यार्थियों के खाने-पीने की व्यवस्था हो रही थी, उसे रूसी मिसाइल ने ध्वस्त कर दिया। अग्रवाल मंडी टटीरी निवासी छात्र सागर वर्मा अपने चाचा गौरव वर्मा को खीरकीव के हालात से अवगत करा रहे हैं।

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

यूक्रेन में दिन-रात विस्फोट के बीच खारकीव के हालात ज्यादा खराब हो चुके हैं। जिस माल से विद्यार्थियों के खाने-पीने की व्यवस्था हो रही थी, उसे रूसी मिसाइल ने ध्वस्त कर दिया। अग्रवाल मंडी टटीरी निवासी छात्र सागर वर्मा अपने चाचा गौरव वर्मा को खीरकीव के हालात से अवगत करा रहे हैं।गौरव वर्मा ने बताया कि सीनियर छात्र सहयोग करते तो सागर आज हमारे बीच में होता। 15 विद्यार्थियों का ग्रुप बंकर में फंसा है, जिनमें लड़किया ज्यादा हैं। टीवी से वहीं की सूचनाएं मिल रही हैं।गौरव ने बताया कि खारकीव में हालात खराब हैं। 500 मीटर दूर सोमवार शाम तीन मिसाइलें दागी गई थी, जिसके बाद दहशतजदा विद्यार्थियों ने सामान समेटना शुरू कर दिया। मंगलवार दोपहर ढाई बजे बुक किए गए टेंपो से निकलना था लेकिन सुबह फिर विस्फोट शुरू हो गए। रूस का बार्डर खुल जाए तो ये सभी छात्र लौट सकेंगे। दूतावास से हरी झंडी मिलने का इंतजार है।एक भारतीय छात्र की मौत के बाद उन्हें बंकरों में हीं बंद कर दिया गया। ताले लगा दिए और तारबंदी कर दी। बकौल गौरव, सागर के पास पैसे खत्म हो चुके हैं। उन्हें आनलाइन धनराशि ट्रांसफर की है। विश्वविद्यालय के भारतीय काउंसलर ने उन्हें भारतीय करेंसी के बदले यूक्रेनी करेंसी उपलब्ध कराई है। अब वह बुधवार को लौटने की तैयारियां करेंगे।

Related Post