Latest News

रुद्रप्रयाग जिले में ई-कचरा प्रबन्धन हेतु प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्घाटन


ई-कचरा प्रबन्धन एवं न्यूनीकरण कार्यक्रम के अंतर्गत स्पेक्स देहरादून उत्तराखंड राज्य विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद के संयुक्त तत्वाधान एवं नेशनल मिशन ऑन हिमालयन स्टडीज के सहयोग से रुद्रप्रयाग जिले में ई-कचरा प्रबन्धन हेतु प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्घाटन रुद्रप्रयाग नगर पालिका परिषद सभागार में किया गया।

रिपोर्ट  - à¤…ंजना भट्ट घिल्डियाल

रुद्रप्रयाग 02 मार्च, 2022, ई-कचरा प्रबन्धन एवं न्यूनीकरण कार्यक्रम के अंतर्गत स्पेक्स देहरादून उत्तराखंड राज्य विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद के संयुक्त तत्वाधान एवं नेशनल मिशन ऑन हिमालयन स्टडीज के सहयोग से रुद्रप्रयाग जिले में ई-कचरा प्रबन्धन हेतु प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्घाटन रुद्रप्रयाग नगर पालिका परिषद सभागार में किया गया। अधिशासी अधिकारी नगर पालिका सुशील कुमार कुरील द्वारा अवगत कराया गया कि यह कार्यक्रम अभी उत्तराखंड में प्रायोगिक तौर पर पायलेट प्रोजेक्ट के रूप में देहरादून के 4 विकासखंड डोईवाला, सहसपुर, विकासनगर, रायपुर एवं रुद्रप्रयाग जिले के 03 विकास खण्डों ऊखीमठ, जखोली व अगस्त्यमुनि में चलाया जा रहा है। उन्होंने अवगत कराया है कि अगर यह कार्यक्रम दोनों जनपदों में सफल रहा तो इसे संपूर्ण उत्तराखंड में अपनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि यह प्रशिक्षण कार्यक्रम एक ओर बढ़ते कूड़े के ढेर को कम करने में सहायक होगा, वहीं यह रोजगार का एक नया विकल्प भी खोलेगा। प्रशिक्षण की शुरूआत स्पेक्स द्वारा ई-कचरा प्रबंधन हेतु जागरुकता अभियान के अंतर्गत बनाए गए वीडियो नाटक दिखाकर की गई। यह नाटक ई-कचरे के वैज्ञानिक तरीके से निस्तारण पर आधारित है। इस प्रशिक्षण का उद्देश्य घरों में प्रयुक्त होने वाले इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के रिपेयर पर बढावा देना है जिससे घरों से निकलने वाले ई-कचरे में कमी आए और लोग रिपेयर एवं पुनः प्रयोग की क्षमताओं को खोजा जा सके, साथ ही इस कार्यक्रम का उद्देश्य रोजगार के नए साधनों के प्रति अवगत कराना भी है। यह प्रशिक्षण कार्यक्रम रुद्रप्रयाग जिले के तीनों विकास खंड क्षेत्रों की स्वयं सहायता समूह की चयनित महिलाओं एवं पुरूषों को दिया जा रहा है। प्रशिक्षण के पहले दिन प्रशिक्षक राम तीरथ द्वारा सभी को प्रशिक्षण से संबंधित किट और उपकरणों की जानकारी देते हुए उनके कार्यों के विषय में जानकारी दी गई। साथ ही आज सभी प्रतिभागियों ने 2 से 5 वॉल्ट के सर्किट को बनाने की कला को सीखा गया।

Related Post