Latest News

22 संस्कृति व रंग कर्मियों ,मीडिया कर्मियों को लॉयन्स क्लब ने किया सम्मानित


केंद्रीय विश्वविद्यालय के संगीत विभाग की हेड प्रोफेसर आशा पांडे संगीत विभाग के छात्रों का उत्सव ग्रुप के रंगकर्मी राकेश भट्ट ने होली गायकी से बांधा समा।

रिपोर्ट  - à¤…ंजना भट्ट घिल्डियाल

प्रेम और सौहार्द के रंगबिरंगे पर्व होली के शुभागमन के पावन अवसर पर लॉयन्स क्लब श्रीनगर की ओर से बैठकी होली का रंगारंग आयोजन किया गया, यह खुशगवार आयोजन लक्ष्य कोचिंग इंस्टीट्यूट हाल में 4मार्च सांय 5 बजे से आयोजित किया गया। इस पुनीत अवसर पर 22 संस्कृति व रंग कर्मियों ,मीडिया कर्मियों को लॉयन्स क्लब की ओर से माल्यर्पण ,शॉल ओढ़ाकर ,सम्मान पत्र देकर व उपहार देकर सम्मानित किया गया, प्रोफेसर आशा पांडेय, (विभागाध्यक्ष ,संगीत विभाग हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय) राकेश भट्ट ,(डायरेक्टर उत्सव ग्रुप) राजेन्द्र कैंतुरा (अध्यक्ष रामलीला समिति श्रीनगर ) रामेश्वर भट्ट ( वरिष्ठ संस्कृति एवम रंग कर्मी ) प्रहलाद भट्ट ( वरिष्ठ संस्कृति एवम रंग कर्मी ) त्रिपुरारी थपलियाल (वरिष्ठ संस्कृति एवम रंग कर्मी) बुद्धि बल्लभ उनियाल (वरिष्ठ संस्कृति कर्मी एवम रंगकर्मी) शांति भूषण (विख्यात तबला वादक ) रामेश्वर प्रसाद पुरी ( वरिष्ठ रंगकर्मी संस्कृतिकर्मी ) दीपक उनियाल (युवा संस्कृति व रंग कर्मी) डॉ रमेश दत्त डोभाल, शैलेन्द्र तिवारी, दलवीर रावत, अमन भंडारी, अक्षिता रावत, नंदा सती, साइन कृष्ण उनियाल , महेंद्र नेगी, श्रीकृष्ण उनियाल, विनय भट्ट, सुदेश गौड़, जयप्रकाश, कमल, क्लब के उपाध्यक्ष व लक्ष्य कोचिंग के डायरेक्टर जितेंद्र धिरवान्न व उनकी युगल दीना धिरवान्न ने कार्यक्रम के रोचक आयोजन के लिए शानदार व्यवस्था की , लॉयन्स क्लब के सचिव व व्यापार सभा के जिलाध्यक्ष लॉयन वासुदेव कंडारी ने सफल आयोजन के लिए भरपूर सहयोग करते हुए सभी आगंतुकों का आभार व्यक्त किया। लॉयन उम्मेद सिंह मेहरा ,दिनेश पटवाल ,सत्य प्रसाद तड़ियाल ,महेंद्र नेगी जी , हर्षवर्धन नेगी जी ,सुदर्शन सिंह रौथाण जी,शरद रावत , शिव सिंह नेगी,महेंद्र सिंह नेगी, आदि लॉयन्स ने कार्यक्रम की सफ़लता में चार चाँद लगाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी

Related Post