Latest News

शेयर बाजार खुलते ही धड़ाम, सेंसेक्स 1700 अंक से ज्यादा टूटा, निफ्टी 15900 के नीचे लुढ़का


रूस और यूक्रेन के बीच जारी तेज जंग के चलते कमजोर वैश्विक संकेतों के बीच सप्ताह के पहले कारोबार दिन शेयर बाजार खुलते ही बुरी तरह टूट गया। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 1100 अंक टूटकर खुला और खुलने के साथ ही इसमें 1404 अंकों या 2.58 फीसदी की जोरदार गिरावट आ गई|

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

रूस और यूक्रेन के बीच जारी तेज जंग के चलते कमजोर वैश्विक संकेतों के बीच सप्ताह के पहले कारोबार दिन शेयर बाजार खुलते ही बुरी तरह टूट गया। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 1100 अंक टूटकर खुला और खुलने के साथ ही इसमें 1404 अंकों या 2.58 फीसदी की जोरदार गिरावट आ गई, जिससे ये 52,930 के स्तर पर फिसल गया। जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी सूचकांक ने 380 अंक फिसलकर 15,866 के स्तर पर कारोबार शुरू किया। गौरतबल है कि घंटेभर के कारोबार के बाद ही सेंसेक्स में गिरावट और बढ़ गई और यह 1705 अंक टूटकर 52,621 पर पहुंच गया। सोमवार को बैंकिंग शेयरों में जोरदार गिरावट देखने को मिली। सेंसेक्स के 30 में से 29 में गिरावट पर कारोबार कर रहे हैं। वहीं निफ्टी बुरी तरह टूटकर 459 अंक नीचे आ चुका है।

Related Post