Latest News

घर हो या दफ्तर हर जगह नारी शक्ति का सशक्तिकरण और सम्मान


घर के अंदर और घर का बाहर काम करने वाली प्रतिभासंपन्न और अपने कर्तव्यों के प्रति समर्पित 10 महिलाओं को पुलिस प्रधानाचार्य ATC/उपमहानिरीक्षक पीएसी अरुण मोहन जोशी के द्वारा सम्मान स्वरूप प्रस्तति पत्र जारी किया गया।

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

अंतराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर प्रधानाचार्य सशस्त्र प्रशिक्षण केंद्र हरिद्वार/पुलिस उपमहानिरीक्षक पीएसी अरुण मोहन जोशी की प्रेरणा से उपवा के तत्वावधान में दिनांक: 05.03.2022 से चल रहे महिला सशक्तिकरण एवं जागरूकता अर्ध सप्ताह का आज अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस का अवसर पर धूमधाम से समापन किया गया। सर्वप्रथम आज दिनांक: 08.03.2022 को घर के अंदर और घर का बाहर काम करने वाली प्रतिभासंपन्न और अपने कर्तव्यों के प्रति समर्पित 10 महिलाओं को पुलिस प्रधानाचार्य ATC/उपमहानिरीक्षक पीएसी अरुण मोहन जोशी के द्वारा सम्मान स्वरूप प्रस्तति पत्र जारी किया गया। इन 10 महिलाओं का चयन सशस्त्र प्रशिक्षण केंद्र हरिद्वार, 40वीं वाहिनी पीएसी हरिद्वार, जीआरपी उत्तराखंड, आतंकवाद निरोधक दस्ता उत्तराखंड महिला कमांडो, पुलिस मॉर्डन स्कूल पीएसी हरिद्वार में राजकीय सेवा में सेवारत महिलाओं तथा पुलिस कर्मियों के परिवारों में से विशेष कार्य करने वाली घरेलू महिलाओं में से किया गया। यह प्रस्तति पत्र इन 10 महिलाओं को उपवा संरक्षिका श्रीमती आभा ददनपाल धर्मपत्नी श्री ददनपाल सेनानायक 40वीं वाहिनी के कर कमलों से दिया गया तथा साथ ही उन्हें उपहार स्वरूप एक गर्म ऊनी कम्बल भी भेंट किया गया। अपनी उत्कृष्ट सेवा हेतु प्रस्तति पत्र पाने वाली राजकीय सेवारत महिलाओं में सशस्त्र प्रशिक्षण केंद्र हरिद्वार से उ0नि0 (एम) श्रीमती सरला देवी, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी श्रीमती उषा देवी, जीआरपी से उ0नि0 श्रीमती सरोज काम्बोज, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी श्रीमती उर्मिला, 40वीं वाहिनी पीएसी हरिद्वार से कुक श्रीमती कुशला देवी, आतंकवाद निरोधक दस्ते से महिला कमांडो सुश्री तनुजा पांडेय, पुलिस मॉर्डन स्कूल पीएसी में कार्यरत कम्प्यूटर अध्यापिका सुश्री शिवानी रही।

Related Post