Latest News

यूक्रेन के पांच शहरों से हो सकेगी सुरक्षित निकासी, रूस ने दिया ये आफर- रिपोर्ट


यूक्रेन की राजधानी समेत पांच शहरों से सुरक्षित निकासी हो सकेगी। रिपोर्टों के अनुसार रूस ने यूक्रेन को ऑफर दिया है कि पांच शहरों से लोगों को वे सुरक्षित निकासी करने के लिए कारिडोर मुहैया कराएंगे। इसके अलावा खबर है कि यूक्रेन ने रूसी मेजर जनरल वाइटली गेरासिमोव को खारकीव के करीब मार गिराया गया है।

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

अब यूक्रेन की राजधानी समेत पांच शहरों से सुरक्षित निकासी हो सकेगी। रिपोर्टों के अनुसार रूस ने यूक्रेन को ऑफर दिया है कि पांच शहरों से लोगों को वे सुरक्षित निकासी करने के लिए कारिडोर मुहैया कराएंगे। इसके अलावा खबर है कि यूक्रेन ने रूसी मेजर जनरल वाइटली गेरासिमोव को खारकीव के करीब मार गिराया गया है। यह जानकारी कीव इंडिपेंडेंट की ओर से दी गई।रूस ने स्थानीय समयानुसार सोमवार से यूक्रेन के शहरों से लोगों की सुरक्षित निकासी के लिए कारिडोर खोले जाएंगे। लेकिन कीव का कहना है कि निर्दोष व मासूम लोगों को देश से निकलने की राह में रूस की ओर से रुकावट डाली जाती है। रूस के रक्षा मंत्रालय ने कहा कि यह मंगलवार सुबह सात बजे से कारिडोर खोल देगा। अब इसपर यूक्रेन की सहमति का इंजार है। इन कारिडोर के लिए कीव, मारियूपोल, खारकीव और सूमी का नाम प्रस्ताव में है।UNSC में रूस ने कहा,'विशेष सैन्य अभियान के तहत क्षेत्र से 1,68,000 से अधिक लोगों को सुरक्षित रूप से रूस पहुंचाया गया है और पिछले 24 घंटों में 5,550 लोग बॉर्डर पार कर चुके हैं। हम यूक्रेन से आने वाले नागरिकों के लिए अस्थायी आवास स्थल भी स्थापित कर रहे हैं।'रूस के रक्षा मंत्रालय ने कहा है कि सोमवार रात को निकासी के नए रास्तों के बारे मे यूक्रेन के अधिकारियों को बता दिया जाएगा जिसमें कीव, मारियूपोल और सुमी भी शामिल होगा। इससे पहले रूस ने नागरिकों को निकालने के लिए सोमवार सुबह से संघर्ष-विराम के साथ कई क्षेत्रों में मानवीय गलियारों को खोलने का एलान किया था। इन निकासी मार्गों में से अधिकतर रूस और उसके सहयोगी देश बेलारूस की ओर जा रहे है। इस ऐलान के बाद भी गलियारों की नई घोषणा के बाद भी रूसी सेना ने कुछ यूक्रेनी शहरों पर रॉकेट हमला जारी रखा और कुछ क्षेत्रों में भयंकर लड़ाई जारी रही।

Related Post