Latest News

पौड़ी जिला निर्वाचन अधिकारी की उपस्थिति में मतगणना में नियुक्त किये गये कार्मिकों का रैण्डामाइजेशन


विधानसभा साामान्य निर्वाचन-2022 हेतु आज एनआईसी कक्ष में जनपद के समस्त प्रेक्षकांे तथा जिला निर्वाचन अधिकारी की उपस्थिति में मतगणना में नियुक्त किये गये कार्मिकों का रैण्डामाइजेशन किया गया। इस दौरान विधानसभा वार कार्मिकों का रैण्डामाइजेशन कर सूची प्रेक्षकों को उपलब्ध कराई गयी।

रिपोर्ट  - à¤…ंजना भट्ट घिल्डियाल

पौड़ी /दिनांक 09 मार्च, 2022, विधानसभा साामान्य निर्वाचन-2022 हेतु आज एनआईसी कक्ष में जनपद के समस्त प्रेक्षकांे तथा जिला निर्वाचन अधिकारी की उपस्थिति में मतगणना में नियुक्त किये गये कार्मिकों का रैण्डामाइजेशन किया गया। इस दौरान विधानसभा वार कार्मिकों का रैण्डामाइजेशन कर सूची प्रेक्षकों को उपलब्ध कराई गयी। जिला निर्वाचन अधिकारी ने ईवीएम मशीनों तथा पोस्टल बैलेटों में नियुक्त किये कार्मिकों से समुचित जानकारी साझा की। उन्होंने कहा कि टैबल वार कार्मिकों को नियुक्त किया गया है। सामान्य प्रेक्षक डॉ0 पार्थ सारथी मिश्रा, के0ए0 दयानंद, राजीव रतन, ज्योती रंजन मिश्रा, एम0 क्यू0 हक तथा जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ0 विजय कुमार जोगदण्डे की उपस्थिति में मतगणना के लिए नियुक्त किये कार्मिकों का रैण्डमाइजेशन किया गया। जिससे कार्मिकों को विधानसभा वार अपनी ड्यूटी का पता चल सकेगा। सामान्य प्रेक्षक डॉ0 पार्थ सारथी मिश्रा ने मतगणना में नियुक्त किये कार्मिकों को निर्देशित किया कि गंभीरता पूर्वक मतगणना करना सुनिश्चित करें। साथ ही उन्होंने समस्त विधान सभा के आरओ को निर्देशित किया कि नियमित रूप से ईवीएम मशीन तथा पोस्टल बैलेट कक्षों में निगरानी बनाये रखें। कहा कि अगर किसी दशा में कोई समस्या उत्पन्न होती है तो उसकी सूचना तत्काल देना सुनिश्चित करें। साथ ही उन्हांेने संबंधित कार्मिकों को कहा कि मतगणना शुरू होने से पूर्व मतगणना स्थल पर पहुंचें। इस अवसर पर वरिष्ट पुलिस अधीक्षक यशंत सिंह चौहान, मुख्य विकास अधिकारी प्रशांत कुमार आर्य, अपर जिलाधिकारी इला गिरी, आरओ पौड़ी आकाश जोशी, श्रीनगर अजयबीर सिंह, लैंसडाउन स्म्रता परमार, कोटद्वारा मुक्ता मिश्रा, चौबट्टाखाल संदीप कुमार, यमकेश्वर प्रमोद कुमार, एनआईसी अधिकारी अभिषेक मिश्रा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

Related Post