Latest News

केन्द्रीय विद्यालय गोपेश्वर में विद्यालय प्रबन्धन समिति की बैठक


जिलाधिकारी हिमांशु खुराना नेे सोमवार को केन्द्रीय विद्यालय गोपेश्वर में विद्यालय प्रबन्धन समिति की बैठक की अध्यक्षता की। जिसमें पिछली बैठक के कार्यवृत्त की समीक्षा के साथ स्कूल की जरूरी सुविधाओं को विकसित करने और विद्यार्थियों को गुणवत्तापरक शिक्षा उपलब्ध कराने पर जोर दिया गया।

रिपोर्ट  - à¤…ंजना भट्ट घिल्डियाल

चमोली 14 मार्च 2022, जिलाधिकारी हिमांशु खुराना नेे सोमवार को केन्द्रीय विद्यालय गोपेश्वर में विद्यालय प्रबन्धन समिति की बैठक की अध्यक्षता की। जिसमें पिछली बैठक के कार्यवृत्त की समीक्षा के साथ स्कूल की जरूरी सुविधाओं को विकसित करने और विद्यार्थियों को गुणवत्तापरक शिक्षा उपलब्ध कराने पर जोर दिया गया। इस दौरान जिलाधिकारी ने कला बिथिका, साइंस हर्बल गार्डन व क्लास लाइबरेरी का उदघाटन किया। विद्यालय की मौजूद व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए शिक्षा की गुणवत्ता को भी परखा और विद्यालय में संचालित कक्षाओं का निरीक्षण किया। वहीं जिलाधिकारी ने केन्द्रीय विद्यालय की किताब एलीमेन्ट्री एक्सप्रेस का विमोचन किया। साथ ही जिलाधिकारी ने विद्यालय मेन्टीनेन्स तथा कक्षाओं के विस्तार के लिए 4 लाख की धनराशि की स्वीकृति दी। विद्यालय प्रबन्धन समिति की बैठक में केन्द्रीय विद्यालय के प्रधानाचार्य सचिन कुमार सिंह ने विद्यालय की प्रगति रिपोर्ट के साथ साथ विद्यालय द्वारा की जा रही विभिन्न गतिविधियों के बारे में जानकारी दी ।

Related Post