Latest News

दो साल बाद अपनी टीचर को अबीर लगाकर मुस्काए नन्हे चेहरे।


हरिद्वार में आज होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। प्रधानाचार्या मीरा पंचोली ने क्षेत्रवासियों को होली की बधाई देते हुए कहा की होली में उड़ते रंग जीवन की विभिन्न परिस्थितयों के प्रतीक है। प्रत्येक रंग का अपने एक अलग ही महत्व है।

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

दि ज्ञान गंगा एकेडमी, जगजीतपुर, हरिद्वार में आज होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। प्रधानाचार्या मीरा पंचोली ने क्षेत्रवासियों को होली की बधाई देते हुए कहा की होली में उड़ते रंग जीवन की विभिन्न परिस्थितयों के प्रतीक है। प्रत्येक रंग का अपने एक अलग ही महत्व है। एक्टिविटी कोऑर्डिनेटर उर्मिला धस्माना व एक्टिविटी सबोर्डिनेटर पूजा ने बताया ने कि 2 वर्षों के बाद बच्चे फिर से विद्यालय में होली मनाने के लिए बड़े उत्साहित दिखे। विद्यालय ने भी रंगों के साथ-साथ फूलों की भी व्यवस्था की थी और बच्चों ने रंगों के साथ फूलों से भी होली खेली। एग्जामिनेशन कोऑर्डिनेटर मोनिका अरोड़ा ने बताया कि आज कक्षा दो व तीन के विद्यार्थियों की अंतिम परीक्षा थी तथा होली खेलने के लिए उनका उत्साह देखते ही बन रहा था तो वही कक्षा 5 और 4 के विद्यार्थियों की परीक्षाएं होली के बाद भी चलेगी परंतु उत्साह उनमें भी कुछ कम नहीं था। अध्यापिका पूजा डंगवाल ने बताया कि बच्चे 2 साल से स्कूल में खेले जाने वाली होली को मिस कर रहे थे स्कूल में होली खेलने के लिए कक्षा नर्सरी के बच्चे भी कुछ देर के लिए आऐ। विद्यार्थी के साथ-साथ अभिभावक भी होली के रंग में सराबोर नजर आए। अंत में दि ज्ञान गंगा परिवार के सभी सदस्यों मीरा पंचोली, उर्मिला धस्माना, मोनिका अरोड़ा, पूजा डंगवाल तथा पूजा ने सभी को होली की शुभकामनाएं प्रेषित की।

Related Post