Latest News

पौड़ी में लोक-वाध यंत्रो से होती जिस विद्यालय मे वन्दना।


आपको सुनकर अचरज होगा की हमारे उत्तराखंड मे ऐसा विद्यालय भी है जहा सुबह की वन्दना और समूह गान राज्य के पारम्परिक वाद्ययंत्रों की थाप पर होती ।

रिपोर्ट  - à¤…ंजना भट्ट घिल्डियाल

पौड़ी। जी हां,आपको सुनकर अचरज होगा की हमारे उत्तराखंड मे ऐसा विद्यालय भी है जहा सुबह की वन्दना और समूह गान राज्य के पारम्परिक वाद्ययंत्रों की थाप पर होती । गढ़वाल मंडल के पौड़ी जिले में स्तिथ सतपुली के राजकीय इंटरमीडिएट कॉलेज में यह अनोखी पहल की शुरुआत विगत सप्ताह की गयी है। जहां आज युवा पीढ़ी पहाड़ की परंपराओं से विमुख होती जा रही है वही इस पहल से अपनी संस्कृति वा लोक वाद्ययंत्रों को बचाने की कोशिश के साथ युवाओं को इनके प्रती आकर्षित करने की अनूठी कोशिश भी की गयी है। पहाड़ की परंपराओं से जुड़े पारंपरिक वाद्य यंत्रों से आज की पीढ़ी को जोड़ने के लिए राजकीय इंटर कॉलेज सतपुली ने नई पहल शुरू की है। इसमें विद्यालय की प्रात: वंदना और समूह गान राज्य के पारंपरिक वाद्य यंत्रों के साथ हो रही है। दिलचस्प बात यह भी है कि इन वाद्य यंत्रों को बजाने का जिम्मा भी विद्यार्थियो को ही दिया जा रहा है। सर्द मौसम व सूरज की किरणो के बीच सतपुली बाजार की आबोहावा इन दिनों ढोल-दमाऊं, डौंर-थाली, हुड़का, रणसिंघा, भंकोरा और मशकबीन की मधुर लहरों से सराबोर रहती है। सतपुली के बाजार से सटे राजकीय इंटर कॉलेज में पारंपरिक वाद्य यंत्रों के साथ प्रात: वंदना व समूह गान किया जा रहा है। इसका उद्देश्य यही है कि बच्चों को अपने पारंपरिक वाद्य यंत्रों के बारे में रुझान पैदा हो साथ ही इनके बारे में महत्वपूर्ण जानकारी मिल सके। बकौल विद्यालय शिक्षक प्रताप सिंह अकादमिक शोध और प्रशिक्षण संस्थान के निदेशक और जिलाधिकारी की संयुक्त पहल पर जिले में पारंपरिक वाद्य यंत्रों के साथ ही भाषा-बोली के संरक्षण की मुहिम शुरु की गयी है। जिला शिक्षा और प्रशिक्षण संस्थान में शिक्षकों को प्रार्थना और समूह गान की रचना कर उनका स्थानीय वाद्य यंत्रों के धुन पर गायन करने का भी प्रशिक्षण दिया जा रहा है। अध्यापक प्रताप सिंह के अनुसार वे स्वयं के खर्चे से भी विद्यालय के लिए पारंपरिक वाद्य यंत्र लाए है।विद्यार्थियो को अवकाश व खाली समय में इन वाद्य यंत्रों को बजाने का प्रशिक्षण दिया गया है। अब विद्यार्थियो मे इन लोक वाद यन्त्रो के बारे मे गहन जानकारी व रुझान साफ नज़र आने लगा है।

Related Post