Latest News

पलक झपकते ही इंसानी बस्तियों को खाक में मिलानेवाले वैक्यूम बम बरसा रहा है रूस - युक्रेन


कभी हाईपरसोनिक मिसाइल दाग रहा है तो कभी वैक्यूम बम से हमला कर रहा है. ब्रिटेन का दावा है कि पलक झपकते ही इंसानी बस्तियों को खाक में मिलानेवाले वैक्यूम बम का रूस इस्तेमाल कर रहा है

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

कर रहा है. कभी हाईपरसोनिक मिसाइल दाग रहा है तो कभी वैक्यूम बम से हमला कर रहा है. ब्रिटेन का दावा है कि पलक झपकते ही इंसानी बस्तियों को खाक में मिलानेवाले वैक्यूम बम का रूस इस्तेमाल कर रहा है. ब्रिटेन के इस दावे के बाद फिर नई बहस छिड़ गई है कि आखिर रूस और यूक्रेन के बीच ये जंग कहीं विश्व युद्ध के दरवाजे तो नहीं खोल रहा है. इस बीच जेलेंस्की ने रूस के साथ शांतिपूर्ण बातचीत की बात फिर दोहराई है लेकिन कोई भी पीछे हटने को तैयार नहीं है. अब ऐसे में कई सवाल कि क्या दुनिया ऐसे ही तमाशबीन बनी रहेगी? क्या अमेरिका समेत नाटो के देश सिर्फ अपने हथियार भेजकर खानापूर्ति करते रहेंगे? देखें वीडियो.

Related Post