Latest News

श्रीनगर में पढ़ने वाले तीन छात्र नदी में नहाने समय फिसलने से दो डूबे, एक की मौत, एक लापता


तीन छात्र होली के खेलने के बाद चौरास पुल के पास नदी में नहाने जाते समय दो छात्र पिसल गये। इस दुर्घटना में वह दोनों नदी की गहराई होने की वजह से डूब गये। थाना कीर्तिनगर पुलिस को सूचना मिलने पर पुलिस एवं एसडीआरएफ की पहुंची टीम के जवानों ने शव निकाला|

रिपोर्ट  - à¤…ंजना भट्ट घिल्डियाल

पौड़ी श्रीनगर गढ़वाल, केन्द्रीय विवि में पढ़ने वाले तीन छात्र होली के खेलने के बाद चौरास पुल के पास नदी में नहाने जाते समय दो छात्र पिसल गये। इस दुर्घटना में वह दोनों नदी की गहराई होने की वजह से डूब गये। थाना कीर्तिनगर पुलिस को सूचना मिलने पर पुलिस एवं एसडीआरएफ की पहुंची टीम के जवानों ने शव निकाला, जबकि दूसरे छात्र का कोई पता नहीं लग पाया। दोनों छात्र राजस्थान के रहने वाले थे और गढ़वाल विवि के चौरास परिसर में बीएससी कर रहे छात्र बताये जा रहे हैं। गढ़वाल विवि के दो छात्रों के साथ यह घटना होने के बाद गढ़वाल विवि में छात्र और शिक्षक शोक में हैं। कोतवाल कीर्तिनगर चन्द्रभान सिंह ने बताया कि गढ़वाल विवि के चौरास परिसर में पढ़ने वाले हरिओम पुत्र ओम प्रकाश निवासी जनूंतर जिला भरतपुर राजस्थान और अंकित पुत्र बिंजाराम निवासी झारसर चूरु राजस्थान होली पर श्रीकोट से लेकर अन्य स्थान पर घूमे। बाद में चौरास पुल के समीप नदी में नहाने चले गये। नदी में नहाते हुए दोनों के पैर पिसलने के कारण नदी में डूब गये। नदी उक्त स्थान पर ज्यादा गहरी है। एसडीआरएफ की टीम द्वारा काफी खोजबीन करने के बाद अंकित का शव निकाला गया। जबकि दूसरे छात्र की खोजबीन लगातार जारी रही।

Related Post