Latest News

विश्व जल दिवस, जीवा वाटरस्कूल के 16 विद्यालयों के प्रधानाचार्यो, शिक्षकों और छात्रों ने किया सहभाग


परमार्थ निकेतन में आज विश्व जल दिवस के अवसर ऋषिकेश शहर के 16 विद्यालयों ने सहभाग कर जल संरक्षण का संकल्प लिया। परमार्थ निकेतन के अध्यक्ष स्वामी चिदानन्द सरस्वती, ग्लोबल इंटरफेथ वाश एलायंस की अन्तर्राष्ट्रीय महासचिव साध्वी भगवती सरस्वती , पूर्व कमिश्नर सहारनपुर चन्द्रप्रकाश त्रिपाठी , योगाचार्य विमल बधावन और अन्य विशिष्ट अतिथियों ने सहभाग कर विद्यार्थियों को जल संरक्षण का संदेश दिया।

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

ऋषिकेश, 22 मार्च। परमार्थ निकेतन में आज विश्व जल दिवस के अवसर ऋषिकेश शहर के 16 विद्यालयों ने सहभाग कर जल संरक्षण का संकल्प लिया। परमार्थ निकेतन के अध्यक्ष स्वामी चिदानन्द सरस्वती, ग्लोबल इंटरफेथ वाश एलायंस की अन्तर्राष्ट्रीय महासचिव साध्वी भगवती सरस्वती , पूर्व कमिश्नर सहारनपुर चन्द्रप्रकाश त्रिपाठी , योगाचार्य विमल बधावन और अन्य विशिष्ट अतिथियों ने सहभाग कर विद्यार्थियों को जल संरक्षण का संदेश दिया। परमार्थ निकेतन में जल के महत्व पर ध्यान केंद्रित करने और जनसमुदाय को जागृत करने हेतु पेंटिंग, स्लोगन राइटिंग, पोस्टर मेकिंग और क्विज प्रतियोगिता जैसी विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया जिसमें ऋषिकेश शहर के विभिन्न स्कूलों के विद्याथियों ने अपने प्रधानाचार्य और शिक्षकों के साथ सहभाग किया। प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को पुरस्कृत किया गया। स्वामी चिदानन्द सरस्वती जी ने कहा कि जल है तो जीवन है, जल है तो कल है और जल है तो नेचर, कल्चर और फ्यूचर है। हमारे सभी के जन्मदिवस तभी सार्थक है जब जल होगा। स्वामी ने कहा कि जल और पर्यावरण के संरक्षण के लिये सरकार, शासन, समाज और समुदायों को अनुशासित रहना होगा। स्वामी जी ने विद्यार्थियों को जल संरक्षण का संकल्प कराया। साध्वी भगवती सरस्वती जी ने कहा कि हमारी धरती और हमारे शरीर में भी 70 प्रतिशत जल है और धरती पर व्याप्त उस 70 प्रतिशत जल में से केवल 1 प्रतिशत जल पीने योग्य है इसलिये जल का संरक्षण अत्यंत आवश्यक हैै। साध्वी जी ने बच्चों को तीन एच - हैल्थ, हैप्पीनेस और हार्मनी के विषय में जानकारी देते हुये कहा कि इसे आत्मसात कर न केवल अपना बल्कि पूरे विश्व का कल्याण किया जा सकता हैं। पूर्व कमिश्नर सहारनपुर श्री चन्द्रप्रकाश त्रिपाठी जी ने विश्व जल दिवस के अवसर पर संदेश देते हुये कहा कि हम अपनी नदियों, जलस्रोतों को स्वच्छ और प्रदूषण मुक्त करने हेतु योगदान देना होगा। जल को स्वच्छ करना हमारी नैतिक जिम्मेदारी है। हमारे आस-पास जो भी जल स्रोत हैं उन्हें स्वच्छ रखने के लिये जनसमुदाय को जागरूक करना और दूसरों को भी प्रेरणा देने का कार्य करना होगा। उन्होंने संदेश दिया कि बिन पानी सब सून। बिना जल के कुछ नहीं, जल से ही जीवन है। हम आज संकल्प लें कि हम अपने आस-पास के जल स्रोतों को सुदृढ़ और स्वच्छ बनायेंगे। योगाचार्य विमल बधावन जी ने आज जल दिवस के अवसर पर जल कानून एवं गंगा कानून के विषय में जानकारी प्रदान की। साथ ही बच्चों को हमारी दिव्य नदियों और जलस्रोतों में कचरा-कूड़ा न डालने का संदेश दिया।

Related Post