Latest News

धामी के मंत्रिमंडल में हरिद्वार के विधायकों का नाम नहीं


परेड ग्राउंड में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ, मप्र के मुख्यमंत्री शिवराज चौहान सहित भाजपा शासित 12 राज्यों के मुख्यमंत्रियों की मौजूदगी में पुष्कर सिंह धामी ने मुख्यमंत्री की शपथ ली।

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

देहरादून। परेड ग्राउंड में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ, मप्र के मुख्यमंत्री शिवराज चौहान सहित भाजपा शासित 12 राज्यों के मुख्यमंत्रियों की मौजूदगी में पुष्कर सिंह धामी ने मुख्यमंत्री की शपथ ली। उन्हें राज्यपाल ले. जनरल गुरमीत सिंह ने शपथ दिलाई। मुख्यमंत्री पुष्कर धामी के बाद सतपाल महाराज, प्रेमचंद अग्रवाल, गणेश जोशी, डा धनसिंह रावत, सुबोध उनियाल, रेखा आर्य, चंदन राम दास, और सौरभ बहुगुणा ने शपथ ली। खास बात यह रही कि प्रेमचंद्र अग्रवाल ने मंत्री पद की संस्कृत में शपथ ली, वहीं अन्य मंत्रियों ने हिंदी में शपथ ली। वही हरिद्वार जनपद के तीन विधायकों में से किसी ने भी मंत्री पद की शपथ नहीं ली। जिसमें हरिद्वार सीट पर लगातार पांच बार जीत दर्ज करने वाले विधायक मदन कौशिक, रानीपुर सीट पर तीन बार के विधायक आदेश चौहान और रूड़की के विधायक प्रदीप बत्रा का नाम नदारद रहा।

Related Post