Latest News

पौड़ी में 20 सूत्री कार्यक्रम योजना की समीक्षा बैठक


जिलाधिकारी डॉ0 विजय कुमार जोगदण्डे की अध्यक्षता में विकासभवन सभागार में आज जिला योजना, केंद्र पोषित, राज्य पोषित, वाहय सहायतित तथा 20 सूत्री कार्यक्रम योजना की समीक्षा बैठक आयोजित की गई।

रिपोर्ट  - à¤…ंजना भट्ट घिल्डियाल

पौड़ी /दिनांक 23 मार्च, 2022 जिलाधिकारी डॉ0 विजय कुमार जोगदण्डे की अध्यक्षता में विकासभवन सभागार में आज जिला योजना, केंद्र पोषित, राज्य पोषित, वाहय सहायतित तथा 20 सूत्री कार्यक्रम योजना की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। जिलाधिकारी ने सभी विभागों से विकास कार्यों से संबंधित विभिन्न योजनाओं व कार्यक्रमों की वित्तीय तथा भौतिक प्रगति की जानकारी लेते हुए संबंधित अधिकारियों को तेजी से प्रगति बढ़ाने के निर्देश दिये, जिनकी प्रगति अपेक्षाकृत संतोषजनक नहीं रही। साथ ही उन्होंने निर्देश दिए कि वित्तीय वर्ष में जिन योजनाओं की शत-प्रतिशत प्रगति पूर्ण की जानी है उनको तत्काल पूर्ण करें तथा जो कार्य मीडियम अवधि या दिर्गअवधि के हैं उनकी वित्तीय और भौतिक प्रगति में भी तेजी से सुधार करें। जिलाधिकारी ने समस्त विभागों को निर्देशित किया कि अगले 15 दिन की अवधि में समस्त विभाग अपने पूर्व के ऐसे कार्य जिनकी धनराशि शेष है उनकी देनदारी, वर्तमान गतिमान विकास कार्यों तथा नए विकास कार्यों से संबंधित कार्यों का प्लान बनाए जिससे पूर्व की सभी देनदारी भी पूर्ण हो सके। कहा कि गतिमान विकास कार्यों के लिए भी धनराशि उपलब्ध हो सके तथा नए कार्यों को प्रारंभ करने के लिए भी धनराशि की उपलब्धता का संतुलन बना रहे। उन्होंने सभी संबंधित विभागों को निर्देशित किया कि जिन विकास कार्यों का इसी वित्तीय वर्ष में भुगतान किया जाना है उनका तत्काल भुगतान करना सुनिश्चित करें तथा ट्रेजरी को संबंधित बिल भुगतान हेतु शीघ्रता से प्रेषित करें। कहा कि जो कम रह गयी धनराशि किसी विभाग को सरेंडर करनी है तो उसको भी तत्काल सरेंडर करें।

Related Post