Latest News

शांतिकुंज ने पीड़ित परिवारों तक पहुंचाई राहत सामग्री


मंगलवार को वैरागी कैम्प के झुग्गी झोपड़ियों में आग लगी थी। पीड़ितों के दुःख दर्द को बाँटने के लिए शांतिकुंज परिवार अपना हाथ बढ़ाया है। सूचना मिलते ही शांतिकुंज अधिष्ठात्री श्रद्धेया शैलदीदी ने शांतिकुंंज आपदा प्रबंधन टीम की बैठक बुलाई और राहत सामग्री लेकर टीम को भेजने का निर्देश दिया।

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

हरिद्वार २३ मार्च। मंगलवार को वैरागी कैम्प के झुग्गी झोपड़ियों में आग लगी थी। पीड़ितों के दुःख दर्द को बाँटने के लिए शांतिकुंज परिवार अपना हाथ बढ़ाया है। सूचना मिलते ही शांतिकुंज अधिष्ठात्री श्रद्धेया शैलदीदी ने शांतिकुंंज आपदा प्रबंधन टीम की बैठक बुलाई और राहत सामग्री लेकर टीम को भेजने का निर्देश दिया। आपदा राहत टीम व्यवस्थापक श्री महेन्द्र शर्मा के मार्गदर्शन में राहत सामग्री किट लेकर वैरागी कैम्प पहुंचे। सर्वे के बाद ६० परिवारों को एक-एक राहत किट दिया गया। प्रत्येक पैकेट में आटा ५ किग्रा, चावल ५ किग्रा, खाद्यतेल, दाल, नमक एक-एक किग्रा, अन्य मसालें सहित एक एक तिरपाल शामिल है। बस्ती में रहने वाले एक पीड़ित परिवार की पुत्री शादी हेतु विशेष राहत सामग्री भी दी गयी। शांतिकुंज व्यवस्थापक श्री महेन्द्र शर्मा ने बताया कि बस्ती में आग लगने से कई गरीबों के घर और आशियाना जल कर खाक हो गये, जो बेहद ही दुःखदायी है। कष्ट के इस समय में पीड़ित परिवार के साथ गायत्री परिवार खड़ा है। श्रद्धेया शैलदीदी ने पीड़ित परिवार के प्रति अपनी सहानुभूति प्रकट किया और कहा कि पीड़ितों की सेवा करना हमारा कर्तव्य है।

Related Post