Latest News

बोर्ड परीक्षाओं में किसी भी प्रकार की कोई शिथिलता एवं लापरवाही न की जाए-अपर जिलाधिकारी रुद्रप्रयाग


उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद रामनगर द्वारा आयोजित होने वाली बोर्ड परीक्षा को सुव्यवस्थित ढंग से संचालित कराने के लिए की जाने वाली तैयारियों एवं व्यवस्थाओं के संबंध में शिक्षा विभाग सहित केंद्र व्यवस्थापकों के साथ गूगल मीट के माध्यम से अपर जिलाधिकारी दीपेंद्र सिंह नेगी की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई जिसमें की जाने वाली तैयारियों एवं व्यवस्थाओं को समय से सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए गए।

रिपोर्ट  - à¤…ंजना भट्ट घिल्डियाल

रुद्रप्रयाग 24 मार्च, 2022, 28 मार्च 2022 से 19 अप्रैल 2022 तक उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद रामनगर द्वारा आयोजित होने वाली बोर्ड परीक्षा को सुव्यवस्थित ढंग से संचालित कराने के लिए की जाने वाली तैयारियों एवं व्यवस्थाओं के संबंध में शिक्षा विभाग सहित केंद्र व्यवस्थापकों के साथ गूगल मीट के माध्यम से अपर जिलाधिकारी दीपेंद्र सिंह नेगी की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई जिसमें की जाने वाली तैयारियों एवं व्यवस्थाओं को समय से सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए गए। गूगल मीट के माध्यम से अपर जिलाधिकारी ने सभी केंद्र व्यवस्थापकों को निर्देश दिए हैं कि बोर्ड परीक्षाओं में किसी भी प्रकार की कोई शिथिलता एवं लापरवाही न की जाए, जो भी व्यवस्थाएं की जानी हैं वह समय से सुनिश्चित की जाएं। उन्होंने कहा कि 100 मीटर की परिधि में किसी भी अन्य व्यक्ति को प्रवेश न दिया जाए तथा सुव्यवस्थित एवं नकल रहित परीक्षा कराने के लिए परीक्षा केंद्र में छात्र/छात्राओं के मोबाइल फोन, टेबलेट एवं किसी प्रकार का इलैक्ट्रोनिक उपकरण पूर्णतः प्रतिबंधित है तथा छात्र/छत्राओं को परीक्षा केंद्र में प्रवेश के लिए अपना प्रवेश पत्र लाना अनिवार्य होगा। उन्होंने जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिए हैं कि जनपद के सभी परीक्षा केंद्रों में आवश्यक व्यवस्थाएं पूर्ण कर ली जाए। परीक्षा केंद्रों में पानी एवं शौचालय की उचित व्यवस्था सुनिश्चित की जाए तथा परीक्षा केंद्रों की साफ-सफाई व्यवस्था भी सुनिश्चित की जाए तथा 100 मीटर की परिधि में किसी भी प्रकार का कोई कागज का टुकड़ा न पड़ा रहे। संवेदनशील, अति संवेदनशील सहित सभी परीक्षा केंद्रों में उचित सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। उन्होंने परीक्षा केंद्र व्यवस्थापकों से कहा कि सभी अधिकारी एवं कर्मचारी अपने दायित्वों का निर्वहन कुशलता एवं सतर्कता के साथ करें। तथा त्रुटि रहित परीक्षा संपादित कराने में अपना पूर्ण सहयोग करें।

Related Post