Latest News

पौड़ी में एक दिवसीय वित्तीय साक्षरता एंव वित्तीय समावेशन कार्यशाला का आयोजन


राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका योजना के अंर्तगत आज विकासखण्ड सभागार दुगड्ड़ा में मुख्य विकास अधिकारी महोदय तथा परियोजना निदेशक के निर्देशन पर एक दिवसीय वित्तीय साक्षरता एंव वित्तीय समावेशन कार्यशाला का आयोजन किया गया।

रिपोर्ट  - à¤…ंजना भट्ट घिल्डियाल

पौड़ी /दिनांक 24 मार्च, 2022, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका योजना के अंर्तगत आज विकासखण्ड सभागार दुगड्ड़ा में मुख्य विकास अधिकारी महोदय तथा परियोजना निदेशक के निर्देशन पर एक दिवसीय वित्तीय साक्षरता एंव वित्तीय समावेशन कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में विकासखण्ड दुगड्डा, यमकेश्वर, द्वारीखाल, जयहरीखाल के महिला स्वयं सहायता समूह व ग्राम संगठन के सदस्यों द्वारा प्रतिभाग किया गया। कार्यशाला का शुभारंभ वंदना गीत गाकर शुरू किया गया। खण्ड विकास अधिकारी द्वारीखाल महिधर प्रसाद भट्ट ने समूहों को मिलने वाले समस्त फण्ड राशि स्टार्टअप, आर एफ. सी०आई०एफ०, सहित अन्य की विस्तृत जानकारी दी। कार्यशाला में वित्तीय समन्वयक धनंजय प्रसाद भट्ट ने वित्तीय समावेशन की विस्तृत जानकारी दी। साथ ही उन्होंने प्रधान मंत्री सुरक्षा बीमा योजना, जीवन ज्योति बीमा योजना, फसल बीमा योजना, पशु बीमा योजना, अटल पेंशन योजना सुकन्या समृद्धि योजना तथा सी०सी०एल० दस्तावेजीकरण की जानकारी भी दी। उन्होंने कहा कि विभिन्न योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ ले, जिससे स्वरोजगार अपनाकर आर्थिकी मजबूत बन सकेगी। साथ ही आर०बी०आई० तथा एस०बी०आई० द्वारा अधिकृत किशल फाउण्डेशन द्वारा पी०पी०टी० के माध्यम से वित्तीय साक्षरता के बचत, ऋण निवेश व इंश्योरेश पर विस्तृत चर्चा कर जानकारी दी गई। साथ ही उन्होंने महिला स्वयं सहायता समूहों को डिजिटल बैंकिंग, के०सी०सी० एवं एस०एच०जी० को दिये जाने वाले वित्तीय धनराशि सी०सी०एल० के लेन देन एवं लाभ की तथा सी०सी०एल० का समय ऋण वापसी करने पर ब्याज प्रतिपूर्ति की जानकारी दी।

Related Post