Latest News

पौड़ी जिलाधिकारी की बोर्ड परीक्षाओं के संबंध में शिक्षा विभाग व केंद्र व्यवस्थापकों के साथ परीक्षा पूर्व समीक्षा बैठक


जिलाधिकारी डॉ0 विजय कुमार जोगदण्डे की अध्यक्षता में आज राजकीय इंटर कॉलेज पौड़ी(नगर) मंें हाईस्कूल तथा इंटर मीडिएट की आगामी बोर्ड परीक्षाओं के संबंध में शिक्षा विभाग के अधिकारियों, परीक्षा प्रभारियों व केंद्र व्यवस्थापकों के साथ परीक्षा पूर्व समीक्षा बैठक आयोजित की गयी।

रिपोर्ट  - à¤…ंजना भट्ट घिल्डियाल

पौड़ी /दिनांक 24 मार्च, 2022 जिलाधिकारी डॉ0 विजय कुमार जोगदण्डे की अध्यक्षता में आज राजकीय इंटर कॉलेज पौड़ी(नगर) मंें हाईस्कूल तथा इंटर मीडिएट की आगामी बोर्ड परीक्षाओं के संबंध में शिक्षा विभाग के अधिकारियों, परीक्षा प्रभारियों व केंद्र व्यवस्थापकों के साथ परीक्षा पूर्व समीक्षा बैठक आयोजित की गयी। जिलाधिकारी ने उपस्थित परीक्षा प्रभारियों, केंद्र व्यवस्थापाकों जनपद में पूर्ण बोर्ड परीक्षा कार्यमुक्त को व्यवस्थित, शांतिपूर्ण, पारदर्शी, विवादरहित तथा नकलविहीन कराने के निर्देश दिये। उन्होंने परीक्षा संपादन के दायित्व को बहुत ही गंभीरता व संवेदनशीलता से लेते हुए जिम्मेदारी से इसे त्रुटिरहित, नकलविहीन बनाने पर जोर देते हुए कहा कि परीक्षा को नकलविहीन बनाया जाना इसलिए जरूरी है ताकि जीवन के जिस क्षेत्र के लिए जो व्यक्ति बना है उस क्षेत्र के लिए योग्य व्यक्ति आगे बढे तथा देश को उस क्षेत्र के लिए एक योग्य नागरिक मिल सकेगा। जिलाधिकारी ने आयोजित बैठक में कहा कि यदि कोई बच्चा आज नकल करके आगे बढ़ भी जाता है तो जीवन में किसी न किसी मोड़ पर उसको जरूर अहसास होगा कि काश मुझे पहले से ही सही मार्गदर्शन तथा वातावरण मिल पाता तो वह भी अपने उस मनपसंद क्षेत्र में कैरियर बना लेता, जिसके लिए वह बना था। साथ ही उन्होंने परीक्षा को नकलविहिन बनाने के लिए परीक्षा गेट से लेकर कक्ष तक तथा कक्षा में परीक्षा पूर्व अनिवार्य रूप से केंद्र प्रबंधक द्वारा चैकिंग व फलाईंग दस्ते के मध्यनजर से भी चैकिंग, निगरानी बनाने के निर्देश दिये। उन्होंने परीक्षा के दौरान परीक्षा सम्पन्न कराने से संबंधित नियमावली व कोविड गाइडलाइन का अनुपालन करते हुए परीक्षा को पूर्ण करने के निर्देश भी दिये।

Related Post