Latest News

जनपद हरिद्वार से धामी के मंत्रिमंडल पर शामिल न करने पर भड़के महंत शुभम गिरी


महंत शुभम गिरी ने कहा कि धामी मंत्रिमंडल में हरिद्वार के व्यक्तियों को प्रतिनिधि मिलना चाहिए था जिससे जनता के हित के काम और जनता की आवाज वह हमेशा उठाते रहते हैं क्योंकि मदन कौशिक प्रदेश अध्यक्ष है लेकिन साथ में आदेश चौहान जी भी तीन बार जीते हैं और प्रदीप बत्रा भी तीन बार लगातार जीत रहे हैं |

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

उत्तराखंड नवनियुक्त सरकार में हरिद्वार जनपद से 2 प्रतिनिधि रुड़की के विधायक प्रदीप बत्रा और रानीपुर के विधायक आदेश चौहान को मंत्रिमंडल में शामिल न करने पर भड़के सपा नेता महंत शुभम गिरी महंत शुभम गिरी ने कहा कि धामी मंत्रिमंडल में हरिद्वार के व्यक्तियों को प्रतिनिधि मिलना चाहिए था जिससे जनता के हित के काम और जनता की आवाज वह हमेशा उठाते रहते हैं क्योंकि मदन कौशिक प्रदेश अध्यक्ष है लेकिन साथ में आदेश चौहान भी तीन बार जीते हैं और प्रदीप बत्रा भी तीन बार लगातार जीत रहे हैं इनमें से किसी एक को मंत्रिमंडल में शामिल करना चाहिए था हरिद्वार कुंभ नगरी है आध्यात्मिक नगरी है हरिद्वार से ही भाजपा राजनीति करती है और हरिद्वार में जो घटनाक्रम घटा उस घटनाक्रम को देखते हुए जहां कांग्रेस को 5 सीटें मिली और बसपा को 2 सीटें वहीं बीजेपी दूसरे नंबर की पार्टी को के ऊपर ही है और बीजेपी को 3 सीटें मिली है लेकिन मदन कौशिक को प्रदेश अध्यक्ष होने के बाद भी मंत्रिमंडल में शामिल नहीं किया तो भाजपा की अच्छी रणनीति लेकिन प्रदीप बत्रा और आदेश चौहान जी को मंत्रिमंडल पद पर शामिल करना चाहिए था क्योंकि एक पंजाबी समाज से मंत्री बनाना चाहिए था क्योंकि पंजाबियों की संख्या जनपद हरिद्वार में उधम सिंह नगर उसने हल्द्वानी में नैनीताल में अधिक है शुभम गिरी ने कहा जाए एनडी तिवारी जी की सरकार हो खंडूरी जी की सरकार हो पोखरियाल जी की सरकार हो रावत जी की सरकार हो जाए हरीश रावत जी की सरकार हो जय वीर सिंह रावत जी की सरकार हो त्रिवेंद्र रावत की सरकार हो पिछली सरकार में भी धामी जी सरकार में मंत्रिमंडल में शामिल किया गया था हरिद्वार के प्रतिनिधिमंडल को स्वामी यतिस्वरानंद को मंत्री बनाया गया था इस बार हरिद्वार के साथ ऐसा धोखा दिया उन्होंने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मंत्रिमंडल में हरिद्वार के एक मंत्री बनाना चाहिए

Related Post