Latest News

परमार्थ निकेतन में दो दिवसीय बैठक का आयोजन


परमार्थ निकेतन के अध्यक्ष स्वामी चिदानन्द सरस्वती, जीवा की अन्तर्राष्ट्रीय महासचिव साध्वी भगवती सरस्वती जी, अध्यक्ष स्मार्ट ग्रुप डॉ बीके मोदी जी मार्गदर्शन में परमार्थ निकेतन में दो दिवसीय बैठक का आयोजन|

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

ऋषिकेश, 24 मार्च। परमार्थ निकेेतन में ‘‘आदि यात्रा देश भर में विस्तार कार्यक्रम’’ के दो दिवसीय सम्मेलन का आयोजन परमार्थ निकेतन के अध्यक्ष स्वामी चिदानन्द सरस्वती जी, जीवा की अन्तर्राष्ट्रीय महासचिव साध्वी भगवती सरस्वती जी, अध्यक्ष स्मार्ट ग्रुप डॉ बीके मोदी जी के पावन सान्निध्य और मार्गदर्शन में भारत सहित विश्व के अनेक देशों से आये विशिष्ट अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर किया। परमार्थ निकेतन के अध्यक्ष स्वामी चिदानन्द सरस्वती जी ने कहा कि जगद्गुरू शंकराचार्य जी द्वारा स्थापित चारों दिव्य मठ आज भी सेवा, साधना और साहित्य का अद्भुत संगम है। उनके द्वारा प्रतिपादित अद्वैतवाद के सिद्धान्त से जितने भी वाद-विवाद हैं सब समाप्त किये जा सकते हंै। वर्तमान समय में अद्वैत ही ऐसा मंत्र है जहां कोई गैर नहीं और कोई भिन्न नहीं। यह सूत्र भारत ही नहीं पूरे विश्व को एक नई दिशा व नई ऊर्जा दे सकता हैं। अद्वैत एक ऐसा मंत्र है ’’जहां मानव-मानव एक समान सब के भीतर हैं भगवान’’ का दर्शन होता है और मुझे विश्वास है कि ‘‘आदि यात्रा देश भर में विस्तार कार्यक्रम’’ के माध्यम से हम इस दिव्य सूत्र को भारत सहित पूरे विश्व में प्रसारित करेंगे।

Related Post